8.02 करोड़ के 44 प्रकरणों में जप्त मादक पदार्थों एवं नशीली दवाओं का किया नष्टीकरण,कुल 98 किलो गांजा समेत हजारों नग नशीली दवाओं और गांजे को किया गया नष्ट

Chandrakant Pargir

 

बैकुंठपुर (कोरिया) छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार पर पूर्णतया रोक लगाए जाने एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार सरगुजा रेंज के समस्त जिलों में जप्त गांजा सहित नशीली दवाओं इंजेक्शन इंदिरा पावर को जैन प्राईवेट लिमिटेड गिरवरगंज-नयनपुर जिला सूरजपुर में रेंज स्तरीय कमेटी के सदस्यों की मौजूदगी में नष्टीकरण किया गया है। 


जप्त अवैध मादक पदार्थों/ नशीली दवाओं का नष्टीकरण के लिए पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग (IPS) की अध्यक्षता और कोरिया SP और सरगुजा SP की सदस्यता में एक कमेटी बनी I कमेटी के सदस्यों की उपस्थित में पावर प्लांट के बायलर में गांजा-डोडा चुरा डालकर नष्टीकरण करते हुए बिजली का उत्पादन किया गया। सरगुजा रेंज में अब तक यह चौथी बार है जब गांजा नष्टीकरण कर बिजली का उत्पादन किया गया है। नष्टीकरण के पूर्व जप्त गांजा-चरस का माप तौल कमेटी के सदस्यों के उपस्थिति में कराते हुए उसका रिकार्ड संधारण कार्यवाही भी पूर्ण की गई है।


पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा के साथ पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर की उपस्थिति मे उक्त कार्यवाही संपन्न हुई। उक्त कमेटी द्वारा रेंज के 8.02 करोड़ रुपये मूल्य के अवैध मादक पदार्थों का नष्टीकरण किया गया I उक्त नष्टिकरण में जिला कोरिया के वर्ष 2018 से 2024 के बीच एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दर्ज 44 प्रकरणों में जप्त मादक पदार्थों एवं नशीली दवाओं का नष्टीकरण किया गया I इस प्रक्रिया में कोरिया के कुल 98.685 किलोग्राम गांजा, 134 नग गांजा पौधे, 874 इंजेक्शन, 1068 कप सिरप तथा 5308 कैप्सूल और टैबलेट को नष्ट किया गया है।


कहाँ कितने मामले 


इस कार्यवाही के तहत जिला कोरिया का थानावार विवरण इस प्रकार है: थाना पटना में 26 प्रकरणों से 87.900 किलोग्राम गांजा, 306 इंजेक्शन, 612 कैप्सूल/टैबलेट और 940 कप सिरप, थाना बैकुंठपुर में 4 प्रकरणों से 1.500 किलोग्राम गांजा, 414 इंजेक्शन, 4116 कैप्सूल/टैबलेट और 95 कप सिरप, थाना चरचा के 11 प्रकरणों से 8.685 किलोग्राम गांजा, 154 इंजेक्शन, 580 कैप्सूल/टैबलेट, 33 कप सिरप और 48 नीडल्स को नष्ट किया गया है। इसी प्रकार, थाना सोनहत के 3 प्रकरणों में 600 ग्राम गांजा और 134 नग गांजा पौधों को भी नष्ट किया गया है।


नष्टीकरण प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संपन्न की गई। इस दौरान संबंधित थानों के मालखाना मुन्शी, जिला प्रशासन के अधिकारीगण, पर्यावरण अधिकारी और कमेटी सदस्यों की उपस्थिति में मादक पदार्थों को वैज्ञानिक विधि से नष्ट किया गया है। 



 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!