बैकुंठपुर (कोरिया) 4 नवम्बर। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से लगे महलपारा के खाल पारा में एक महिला नाराज होकर 33केवी के टावर में चढ़ गई, सूचना पर सिटी कोतवाली के पदस्थ आरक्षक विमल जायसवाल मौके पर पहुंचे और महिला की जान बचाई।
दरअसल, घटना 3 नवम्बर सुबह 11 बजे की है, बैकुंठपुर स्थित महलपारा के खाल पारा निवासी एक महिला नाराज होकर खुद की जान लेने पर आमादा हो टावर पर चढ़ गई, मौके पर पहुंचे आरक्षक विमल जायसवाल ने उसे काफी देर समझाया, वो बिजली के तार को हाथ लगाना चाहती, इधर नीचे से आरक्षक विमल जायसवाल उसे समझाते हुए खुद ऊपर चढ़ने लगते, उन्होंने मामले की जानकारी वीडियो कॉल कर थाना प्रभारी को भी दी, इधर महिला को समझाते हुए उन्होंने उससे कहा कि वो अपनी समस्या बताए उसका हल निकाला जायेगा, ऐसे जिंदगी एक बार मिलती है उसे ऐसे गवांया नही जाता, अंततः टावर पर चढ़ी महिला आरक्षक की बात मानकर नीचे उतर आई, उंसके बाद आरक्षक विमल जायसवाल ने उसकी पूरी बात ध्यान से सुनी, जिसके बाद महिला का गुस्सा शांत हुआ। इधर , महिला को सुरक्षित टावर से नीचे लाने और उसकी जान बचाने की खबर पुलिस अधीक्षक कोरिया तक पहुंची उन्होंने आरक्षक की प्रशंसा की। उन्होंने आरक्षक के सूझबूझ को सराहा।