बैकुंठपुर (कोरिया )। पुराने बस स्टैंड के सामने लगे फूल गुलदस्ते की दुकान पर काम करने वाला एक युवक गुलदस्ते के लिए अशोक के पत्ते तोड़ने पेड़ पर चढ़ गया, और 11 केवी तार की चपेट में आ गया, बेहद गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल लाया गया, खबर लिखे जाने तक उसका इलाज जारी है। उसे अम्बिकापुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है।
जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजकर 25 मिनट के करीब राम कैलाश सिंह पटवारी के घर के सामने लगे अशोक के ऊंचे ऊंचे पेड़ से चिल्लाने की आवाज आई और एक युवक धड़ाक से जमीन और आ गिरा, लोगो की भीड़ जमा हो गई, आफिस के लिए जा रहे अपर कलेक्टर अरुण मरकाम ने अपनी गाड़ी रुकवाई औऱ घायल युवक को जिला अस्पताल भिजवाने को कहा जिसके बाद लोगो ने उसे ऑटो में रख जिला अस्पताल भिजवाया, वही जहां ये युवक गिरा वहां के निवासी रामकैलाश सिंह ने बताया कि आए दिन बिना पूछे कुछ युवक आकर अशोक की पत्ती तोड़कर ले जाते है, अशोक के पेड़ काफी ऊंचे है तो 11 केवी लाइन को छू रहे है, पता नही कैसे वो उसके चपेट में आया। वही गंभीर रूप से घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।