एमसीबी। कार्यालय कलेक्टर जिला मनेन्द्रगाढ चिरमिरी भरतपुर के द्वारा शासन के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्यालयीन अधिसूचना क्रमांक 11425 दिनाक 12-11-2004 के अनुसार नवगठित जिला पंचायत एम सी बी के निनर्वाचन क्षेत्रो का अंतिम प्रकाशन किया गया।
अंतिम प्रकाशन की अधिसूचना के अवलोकन पश्चात यह पाया गया, कि दिनाक 8-11-2024 तक प्राप्त दावा आपत्तियों के आधार पर कलेक्टर जिला एमसीबी के द्वारा निर्वाचन क्षेत्र क्रमाक 01 भरतपुर में सम्मिलित याम पंचायत बरहोरी, ओहनिया व सेमरिहा को पृथक कर निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 03 कंजिया में सम्मिलित किया गया है निर्वाचन क्रमांक 6 ताराबहरा से ग्राम पंचायत बेलबेहरा व सिरौली को पृथक कर निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7 बरबसपुर में सम्मिलित किया गया, तथा ग्राम पचायत डोमनापारा व लालपुर को निर्वाचन क्षेत्र कमंक 8 चैनपुर से पृथक कर से निर्वाचन क्षेत्र क्रमाक 6 में सम्मिलित किया गया है। इसी प्रकार निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7 बरबसपुर से ग्राम पंचागत कोथारी, खैरबना व परसगढ़ी को पृथक कर निर्वाचन क्षेत्र क्रगाळ 8 चैनपुर में सम्मिलित किया गया है। विकास खंड खड़गवां की तहसील पोडी बचरा की 33 ग्राम पंचायतों को जिला कोरिया में सम्मिलित करने के पश्चात शेष 44 ग्राम पंचायतो को दो निर्वाचन क्षेत्रो क्रमशः क्षेत्र क्रमाक 1 देवाडाड व 2 निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 खडगवा में विभक्त करते हुए , जिला पंचायत एमसीबी का अतिम प्रकाशन किया जाता है। अंतिम प्रकाशन में निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 9 देवाडाँड़ से ग्राम पंचायत बरदर व जटहरि को पृथक कर निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 खडगवा में तथा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 20 खडगवा से ग्राम पचामन पेंड्री को पृथक कर निर्वाचन क्षेत्र क्रमाक 9 देवाडाड में सम्मिलित किया गया है।
नवगठित जिला पंचायत एमसीबी के प्रकाशन के पश्चात जिला पंचायत एमसीबी की कुल जनसंख्या 227704 अनुसूचित जाति की जनसंख्या 14506 एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग की जनसंख्या 158607 के आधार पर अनुसूचित जाति का 6.37 प्रतिशत व अनुसूचित जनजाति का मसान्या का प्रतिशत 69.65 होगा पंचायत राज अधिनियम 1993 के प्रावधान अनुसार जिला पंचायत एमसीबी के 10 निर्वाचन से अजा वर्ग के लिये 01 एवं अजजा वर्ग के लिये 7 (सात) स्थान आरक्षित होगे, तथा शेष दो स्थान (सीट) अनारक्षित रहेंगे। रहेंगे। निर्वाचन क्षेत्र वाईज अ०जा० में अ०ज०जा. के जनसंख्या के प्रतिशत के आधार पर अजा वर्ग के लिये विकासखंड मनेन्द्रगढ़ निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 06 ताराबेहरा अजजा वर्ग के लिये विकासखण्ड भरतपुर के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01. भरतपुर निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2 कंजिया एवं निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3 बहराशि विकास खंड मनेन्द्रगढ़ के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 केल्हारी व निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 8 चैनपुर तथा विकासखण्ड खड़गवां के दोनो निर्वाचन क्षेत्र (09 देवाडाँड़ एवं 10 खड़गवां) आरक्षित होगे। विकासखंड भरतपुर के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4 कोटाडोल तथा विकास खंड मनेन्द्रगढ़ के निर्वाचन क्रमांक 07 बरबसपुर अनारक्षित होगे। इन मिर्धारित 10 स्थानी में से 5 स्थान (सीट) महिला वर्ग के लिये प्रवर्गवार लाटरी हारा आरक्षित किए जाएंगे।