अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ पस्ता पुलिस की कार्रवाई जारी, मादक पदार्थ को किया जप्त

Chandrakant Pargir


बलरामपुर 22 नवम्बर। अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बलरामपुर जिले के पस्ता थाने ने कार्यवाही कर अपचारी बालक को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। 


बता दें कि बलरामपुर में लगातार हो रहे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने एवं संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध धर-पकड़ की कार्यावाही करने के लिए  पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा अंकित गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर  वैभव बैंकर रमनलाल के द्वारा निर्देशित किया गया था कि वरिष्ठ अधिकरियों के निर्देशानुसार थाना प्रभारी  विमलेश सिंह थाना पस्ता के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में क्षेत्र में लगातार आने-जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी कि दिनांक 20 नवंबर को विश्वस्त मुखबिर सहायक उप निरीक्षक हिमेन्द्र कुशवाहा थाना पस्ता को सूचना मिला कि एक सफेद-काला रंग के HERO XTREME मोटर सायकल क्रमांक CG 15 DU 0992 में दो व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बलरामपुर की ओर से राजपुर, अम्बिकापुर की ओर बिक्री कर खपाने हेतु लेकर जा रहे हैं कि सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों एवं थाना प्रभारी को अवगत कराकर  पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के त्वरित कार्यवाही एवं घेराबंदी करने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं  उप पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के मार्गदर्शन में ग्राम जिगड़ी मेन रोड एन.एच. 343 शिव मंदिर के पास बलरामपुर की ओर से आ रही HERO XTREME मोटर सायकल क्रमांक CG 15 DU 0992 में सवार 02 व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो अपचारी बालक होना पाये जाने से थारा 20 (बी) एनडीपीएस. एक्ट के तहत देहाती अपराध कायम कर अपचारी बालकों से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं 03 अलग-अलग पैकेट में कुल 01 किलोग्राम 500 ग्राम बिक्री मूल्य 12500/-रूपये अवैध मादक पदार्थ गांजा को मेमोरण्डम के आधार पर कब्जे से जप्त कर अपराध क्रमांक 74/2024 कायम कर गांजा तरस्करी में शमिल गांजा बिक्रेता चन्द्रदेव पिता नरसिंह जाति मार उम्र 41 वर्ष ग्राम डूमरखी थाना बलरामपुर-रा.गंज (छ.ग.) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड एवं अपचारी बालको को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


इस पूरे कार्यवाही में शामिल पुलिस अधिकारी/कर्मचारी थाना प्रभारी पस्ता उप निरीक्षक  विमलेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक हिमेन्द्र कुशवाहा, प्रधान आरक्षक 404 अनिल कुमार पाण्डेय, आरक्षक 170 ओंकार यादव, 974 राजू कुजूर, चालक आरक्षक 1054 जितेन्द्र यादव सहित पुलिस स्टॉफ शामिल थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!