बैकुंठपुर ( कोरिया) 23 नवम्बर। कोरिया जिले के पटना थाना अंतर्गत एक 14 वर्षीय बालक ने खुद को फंदे में लटक कर आत्महत्या कर ली, वही उंसके पिता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है। मामले की जानकारी मिलने का बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे है। वही मामले में।पुलिस की माने तो बालक से उंसके परिजनों के सामने बात चीत हुई है, पुलिस ने सादी वर्दी में बातचीत की है बातचीत के समय गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में बातचीत हुई है, किसी भी प्रकार की मारपीट नही की गई है। बच्चे को उंसके माता पिता के साथ उंसके घर छोड़ कर आया गया है।
मृतक के पिता ने इनसाइड स्टोरी को बताया कि उसके 14 वर्षीय पुत्र को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था, कल रात 9 बजे उसे वापस भेजा गया, जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली, उन्होंने बताया कि उनके गांव का एक 12 वर्षीय बालक कहीं चला गया है, उसका बैग और साइकिल मिली है, लड़का नही मिला, जिसे लेकर उनके पुत्र को पुलिस पूछताछ के लिए ले गई थी, पुलिस उनके पुत्र के अलावा एक बालक को और लेकर गई थी मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे है। मृतक का शव को उतारने की प्रक्रिया की जा रही है। अब देखना है मामले में आगे और किस तरह की बातें सामने आती है।
नाबालिग से थाने में पूछताछ??
14 वर्षीय नाबालिग को थाने में लाकर पूछताछ पुलिस पर सवाल खड़े कर रहा है। बच्चो को लेकर बाल अधिकार के बड़े कड़े नियम बने हुए है, सबसे पहले बच्चों से पुलिस की वर्दी में पूछताछ नही की जा सकती, हर थाने में बाल मित्र की तैनाती होती है, इस थाने में किस बाल मित्र की नियुक्ति की गई है, क्या उंसके द्वारा कॉन्सलिंग की गई या नही, बच्चो से पूछताछ नही बल्कि काउंसलिंग की जाती है, यदि मामला दर्ज होता है उसे बाल संरक्षण इकाई के सामने प्रस्तुत किया जाना चाहिए था। ऐसे कई सवाल है जिन पर पुलिस को जंवाब देना होगा। अब देखना है मामले में किस तरह की कार्यवाही होती है।