शहर के एकमात्र मिनी स्टेडियम को व्यवस्थित करने की मांग को लेकर हुए एकजुट हुए शहरवासी सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन

Chandrakant Pargir



बैकुंठपुर (कोरिया) कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर स्थिति रामानुज हायर सेकेंडरी विद्यालय (मिनी स्टेडीयम) स्कूलपारा को सुव्यवस्थित करने शहरवासी एकजुट हुए है। उन्होंने उसे लेकर कलेक्टर कोरिया को ज्ञापन सौंपा है।

सौंपे ज्ञापन में बताया है कि रामानुज हायर सेकेंडरी विद्यालय (मिनी स्टेडीयम) वैकुण्ठपुर में गाउंड ऐसा है जहाँ पर खेलप्रेमी प्रतिदिन सुबह व शाम के समय अपने खेल की प्रतिभा को और भी सँवारने, अपने फिटनेश के लिए एवं समय-समय पर होने वाली भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए प्रातः 05 बजे से और शायं 05 बजे से अपना समय व्यतीत करते है। एकमात्र मिनी स्टेडीयम होने के कारण यहाँ समय-समय पर नानाप्रकार के शासकीय/अशासकीय आयोजन होते रहते है जियो कि ग्राउंड की स्थिति खराब होती चली जा रही है। उक्त मिनी स्टेडीयम ग्राउंड में निम्नलिखित व्यवस्था करने की कृपा करें जिससे कि खेल प्रेमियों का उत्साह बना रहे। ग्राउंड में बड़ी-बडी स्ट्रीट लाईटें लगी हुई है लेकिन हम सब जब भी भोर में या शाम के समय अपने खेल के लिए ग्राउंड आते है तो लाईटें नहीं जलती है। कृपया प्रतिदिन ग्राउंड की स्ट्रीट लाईट जलवाने की मांग की है, ग्राउंड ऊँचा नीचा होने के कारण खेल खेलने में कई प्रकार की परेशानियों होती है, ग्राउंड का समतलीकरण करवाने और ग्राउंड में ग्रास लगवाने की कृपा करें। ग्राउंड में पेयजल की व्यवस्था नहीं है, निवेदन है कि पेयजल की व्यवस्था की जाए, ग्राउंड का क्षेत्र ज्यादा बड़ा नहीं है, व ग्राउंड में ही स्टेज बन जाने के कारण ग्राउंड और भी छोटा हो गया है। पूर्व में ग्राउंड के दक्षिण की तरफ किनारे में बड़े से स्टेज का निर्माण हुआ था जिससे कि ग्राउंड में किसी भी तरफ खडे व्यक्ति को स्टेज आसानी से दिखाई भी पड़ता था और ग्राउंड का एरिया भी ग्राउंड के हिसाब से अच्छा था, ग्राउंड के स्टेज को किनारे किया जाए। शुरू से ग्राउंड में फुटबॉल खेल प्रतिदिन होते आ रहा है, किन्तु फुटबॉल के एक पोल हट जाने, के कारण फुटबॉल प्रेमियों के गन में निराशा है, निवेदन है कि फुटबॉल पोल लगवाया जाए। ग्राउंड की साफ-सफाई की भी आवश्यकता है साथ ही साथ ग्राउंड में स्थित कुँआ जिसकी सफाई अरसों से नहीं हुई है। कुएँ की सफाई ग्राउंड की सफाई एवं ग्राउंड में उपस्थित प्रसाधन की सुविधा भी अव्यवस्थित है जिससे कि कोई भी उसका उपयोग नहीं कर पाता है ग्राउंड, कुएँ एवं प्रसाधन की नियमित रूप से सफाई किया जाए। एकमात्र शासकीय आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे मिनी स्टेडियम है जिसे हम सब चाहते है कि चमकता दमकता रहे और खेल प्रेमी अपना ज्यादा से ज्यादा समय यहाँ बिताएँ किन्तु प्रशासनिक और समाजिक कार्यों के कारण बार-बार ग्राउंड की स्थिति खराब होती चली जा रही है। हाई स्कूल मिनी स्टेडीयम में कोई भी आयोजन ना हो उसके स्थान पर पुलिसलाईन ग्राउंड या फिर एस.ई.सी.एल. ग्राउंड में सभी आयोजन करने की अनुमति दी जाए ऐसा कोई आदेश हम सभी खेल प्रेमियों के हित में करने का कष्ट करें। ताकि मेन सिटी में आने-जाने वाले आमजनों को भी अव्यवस्था का सामना ना करना पड़े।






#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!