11 हाथियों का दल मेको में, रात में ग्रामीणों का हाल जाना वन विभाग के अधिकारियों ने, सतत हो रही निगरानी

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर (कोरिया) 19 नवम्बर। कोरिया वन मंडल के बैकुंठपुर परिक्षेत्र के सलक क्षेत्र में इन दिनों 11 हाथियो के दल ने डेरा डाल रखा है। वही रात में ग्रामीणों के बीच अधिकारी पहुंचे और उनका हाल जाना।



इन दिनों बैकुंठपुर परिक्षेत्र के हाथी प्रभावित क्षेत्र सलवा, मेंको, परचा बस्ती के ग्रामीण रतजगा कर रहे है, कोरिया वन मंडल की डीएफओ प्रभाकर खलखो एसडीओ के साथ रात में ग्रामीणों के पास पहुंचे, उन्होंने हाथी को लेकर ग्रामीणों को समझाईश दी, उनके साथ  बैकुंठपुर बिजली विभाग के जे ई श्री चंद्रा भी मौजूद रहे। इसके अलावा उन्होंने हाथी की दिनभर की गतिविधियों की जानकारी आने फील्ड के कर्मचारियों से ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 12 नवंबर से यहां हाथियो के दल ने डेरा डाल रखा है इस बार उनके साथ एक छोटा हाथी का बच्चा भी है।



लगा रहता है हाथियों का आना जाना


सलबा का कांदा बारी का जंगल हाथियो को काफी भाता है, कोई न कोई दल हर वर्ष यहां आता है,  कई बार ये दल एक एक महीना यहां रुकते है, बीते 15 सालों में कई बार यहां हाथी के शावक का  जन्म भी हुआ है। हाथियो के लिए ये बेहद सेफ जगह बताई जाती है। देखना है इस बार ये दल कितने दिन यहां रुकता है, वही वन विभाग हाथियों को लेकर सजग दिख रहा है, क्योंकि वन्य जीवों की मौत के बाद अधिकारी फील्ड में जमकर पसीना बहाते दिख रहे है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!