इनसाइड स्टोरी इम्पैक्ट- स्वच्छता किट के नाम पर बड़ा घोटाला खबर की होगी जाँच, डिप्टी कलेक्टर सहित तीन सदस्यों की समिति करेगी तथ्यों की जाँच

Chandrakant Pargir


कोरिया 19 अक्टूबर। जिला कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने इनसाइड स्टोरी की शीर्षक "कोरिया एमसीबी में स्वच्छता किट के नाम पर बड़ा घोटाला, जनपदों में पदस्थ 15वें वित्त के बाबुओं और जिला पंचायत के एक अधिकारी ने खेला बड़ा खेल नामक खबर को सज्ञान लिया है। अब मामले की जांच होगी, इसके जांच के लिए 3 सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया है।


जानकारी के अनुसार कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने मामले में तीन सदस्यों की जांच दल में कोरिया में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर उमेश पटेल, जिला पंचायत कोरिया के लेखा अधिकारी,  धनराज सिंह एवं विकास अवधिया, शिकायत समन्वयक, मनरेगा द्वारा जांच प्रतिवेदन दस दिन के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।


 दरअसल, इनसाइड स्टोरी ने कोरिया और एमसीबी जिले में स्वच्छता किट के नाम पर ग्राम पंचायतों में कुछ सामग्री की सप्लाई कर 15वें वित्त की राशि से भुगतान किया गया था, सामग्री की कीमत बमुश्किल 5 हजार होगी जबकि 49300 रुपए का भुगतान कोरबा के वेंडर के नाम से किया गया। वही जनपद पंचायतों में 15वां वित्त शाखा संभाल रहे बाबुओं और स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारियों ने ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव पर दबाव बनकर भुगतान भी करवा दिया।  आपको बता दे खबर के बाद हड़कंप मच गया था कि अधिकारी फोन पर इससे बचने के उपाय ढूंढने लग गए थे जबकि कुछ बाबू तो बची राशि ग्राम पंचायत से वसूली में तेजी दिखाने लगे है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!