जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ के बाबू के पास असमानुपातिक संपत्ति, ईओडब्ल्यू ने दर्ज की 3 पेज की एफआईआर।

Chandrakant Pargir


अम्बिकापुर । ईओडब्ल्यू ने मनेन्द्रगढ़ जनपद पंचायत में पदस्थ बाबू सत्येंद्र सिन्हा को 20 सितंबर को हिरासत में लिया था। उंसके बाद अब पहली बार एफआईआर दर्ज की है। एसीबी ने 3 पेज की एफआईआर में आय से ज्यादा की दर्जनों  संपत्तियों का जिक्र कर मामला दर्ज किया है


एफआईआर में बताया गया है कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988, (यथा संशोधन 2018), के आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा, को दिनांक 20.09.2024 को ट्रेप आयोजित कर प्रार्थी महेन्द्र सिंह से आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा को रिश्वती रकम 19,000/ रूपये लेते हुए रंगे हाथों पंचसाक्षियों के समक्ष पकड़ा गया है। 

तलाशी कार्यवाही के दौरान आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के विरूद्ध प्रथम दृष्ट्या अनुपातहीन संपत्ति अर्जित करने के संबंध में पुष्टि हुई। विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ कि आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा ने शासकीय सेवा में नियुक्ति के पश्चात् अपने विभिन्न पदस्थापना के दौरान अपने आय के ज्ञात स्त्रोतों से अधिक असमानुपतिक अपने नाम व अपने परिजनों के नाम पर चल- अचल संपत्ति क्रय कर एकत्रित की गई है तथा विभिन्न बैंको में भारी मात्रा में निवेश किया गया है एवं लकर ले रखा है। 

आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा, कार्यालय जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ में सहायक ग्रेड-02, (लेखापाल) के पद पर पदस्थ है। आरोपी लगभग 34 वर्षों से लोक सेवक के पद पर पदस्थ है। आरोपी व आरोपी के परिजनों के नाम धारित चल-अचल संपत्तियों की गोपानीय ता की गई। 

आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा, के अचल संपत्ति के संबंध में सत्यापन करने पर निम्नलिखित जानकारी प्राप्त हुई।

आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपनी पत्नी के नाम पर वार्ड नंबर 14, सरोवर मार्ग के पास, म N.C.R.B (एन.सी.आर.बी) I.I.F.-I (एकीकृत जाँच फार्म -1) खसरा नंबर- 1188, रकबा 1.6800 हे0, खसरा नंबर 900/2, रकबा 0.2800 हे0, खसरा नंबर 898/2, रकबा 0.5200 हे0, कुल रकबा 3.440 हे0 भूमि क्रय किया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रूपये) (17) आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपनी पत्नी के नाम पर ग्राम मुसरा, तह० केल्हारी, जिला एम०सी०बी स्थित खसरा नंबर- 29, रकबा 1.0800 हे0, खसरा नंबर 160, रकबा 1.3500 हे0, खसरा नंबर 161, रकबा 0.3500 हे0, कुल रकबा 3.780 हे0 भूमि क्रय किया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 45 लाख रूपये) (18) आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपनी पुत्री के नाम पर ग्राम कोड़ा तह० खड़गवां, जिला एम०सी०बी स्थित खसरा नंबर 931, रकबा 0.9500 हे0, खसरा नंबर-936, रकबा 1.97 हे0, कुल रकबा 2.9200 हे0 भूमि क्रय किया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रूपये) B. आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा, के चल संपत्ति के संबंध में सत्यापन करने पर निम्नलिखित जानकारी प्राप्त हुई।

आगे एफआईआर में बताया गया है कि आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के मकान की तलाशी के दौरान आंगन में एक मारूति ब्रेजा कार जिसका नंबर- सीजी-10-बी.क्यू.-7700 प्राप्त हुआ, जो आरोपी के नाम से होना पाया गया। (अनुमानित कीमत लगभग 13 लाख 50 हजार रूपये), आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के मकान की तलाशी के दौरान आंगन में एक रायल इन्फिल्ड बुलेट जिसका नंबर- सीजी-15-सी.जे.-9998 प्राप्त हुआ, जो आरोपी के नाम से होना पाया गया। (अनुमानित कीमत लगभग 90 हजार रूपये), आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के मकान की तलाशी के दौरान आंगन में एक हीरो मेस्ट्रो ऐज स्कूटी जिसका नंबर- सीजी-16-सी.आर.-6043 प्राप्त हुआ, जो आरोपी के नाम के साले अभिषेक सिन्हा के नाम से होना पाया गया जिसे आरोपी का पुत्र चलाता है। (अनुमानित कीमत लगभग 50 हजार रूपये) , आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के मकान की तलाशी के दौरान आंगन में एक होण्डा एक्टीवा जिसका नंबर- सीजी-16-सी.बी.-5699 प्राप्त हुआ, जो आरोपी के नाम से होना पाया गया। (अनुमानित कीमत लगभग 50 हजार रूपये) , आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के निवास स्थान की तलाशी दिनांक 20.09.2024 को की गई जो आरोपी के मकान की तलाशी के दौरान मकान में रखे हुए विलासिता के वस्तुओं की इन्वेन्ट्री पत्रक तैयार किया गया, जिसमें कुल 67,68,170/ रुपये की इन्वेन्ट्री प्राप्त हुई। 


आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा की पत्नी  एवं पुत्री के द्वारा दिनांक 20.09.2024 को पहने हुए सोने चांदी के आभूषणों की कीमत एवं वजन उनके द्वारा बताये जाने पर कुल 2,98,000/रूपये के सोने/चांदी के आभूषण होना पाया गया। तलाशी कार्यवाही के दौरान आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा, के बेडरूम से नगदी रकम कुल 18,09,380/रुपय जप्त किया गया।


गोपनीय सत्यापन के बाद मिली ढेरो संपत्ति


गोपनीय सत्यापन के अनुसार आरोपी के बैंक एकाउंट में आज दिनांक तक लगभग 20 लाख रूपये राशि जमा हाने की पुख्ता जानकारी है। आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा, के आय के संबंध में सत्यापन करने पर निम्नलिखित जानकारी प्राप्त हुईः आरोपी वर्तमान में जनपद पंचायत कार्यालय मनेन्द्रग में सहायक ग्रेड-02 (लेखापाल) के पद पर पदस्थ है। आरोपी के द्वारा वर्ष 2010 से चल-अचल संपत्ति को एकत्रित करने की जानकारी प्राप्त हुई है। जो आरोपी के आय के संबंध में वर्ष 2010 से माह सितम्बर 2024 तक लगभग 90 लाख रूपये वेतन के रूप में प्राप्त किया गया होगा। आरोपी के द्वारा बैंक अथवा विभाग से उसकी आय के अनुसार लगभग 10 लाख रूपये तक लोन लिये जा सकने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। इस प्रकार आरोपी के द्वारा वर्ष 2010 से माह सितम्बर 2024 तक आय के रूप में अधिकतम 1 करोड़ 10 लाख रूपये तक की राशि अर्जित किये जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। 


 चल-अचल सपंत्तियों के अलावा आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपने परिजनों एवं अन्य लोगों के नाम से ग्राम कोड़ा, भें सलवा, पेण्ड्री, घुटरा, सभी जिला एम०सी०बी० एवं शंकरग, जिला बलरामपुर- रामानुजगंज में भारी मात्रा में भूमि क्रय करने के संबंध में जानकारी मिली है। साथ ही आरोपी के द्वारा बैंक, बीमा, शेयर डिवेंचर्स, में भी भारी मात्रा में राशि निवेश किया गया होगा इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता। इस प्रकार आरोपी के द्वारा वर्ष 2010 से माह सितम्बर 2024 तक लगभग 10 करोड़ 18 लाख रूपये की चल-अचल संपत्ति अर्जित किया जाने की पुष्टि की जानकारी प्राप्त हुई है तथा आरोपी के द्वारा वर्ष 2010 से माह सितम्बर 2024 तक लगभग 01 करोड़ 10 लाख रूपये की ज्ञात आय अर्जित किया जाने की पुष्टि की जानकारी प्राप्त हुई है। जो लगभग 55 लाख रूपये की बचत का होना पाया गया। इस प्रकार आरोपी द्वारा आय की तुलना में लगभग 1500 पर्सेट अनुपातहीन संपत्ति का प्रथम दृष्टया होना पाया गया। 

इस प्रकार आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा, सहायक ग्रेड-02, (लेखापाल), कार्यालय जनपद पंचायत जिला- एम०सी०बी स्थित नजूल प्लट नंबर- 433/2, रकबा 659 वर्ग मीटर भूमि एवं जसके हिस्से में पुराना चीप लेंटस्युक्त मकान क्रय किया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 21 लाख रूपये) (02) आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपने स्वयं के नाम पर अपने निवासरत मकान के बगल में वार्ड नंबर 14, सरोवर मार्ग के पास, मनेन्द्रग, जिला- एम०सी०बी में एक मंजिला मकान क्रय किया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 70 लाख रूपये), (03) आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपने स्वयं के नाम पर अपने निवासस्त मकान के पीछे भूमि पर एक मंजिला मकान का निर्माण कराया गया है। (अनुनानित कीमत लगभग 25 लाख रूपये), (04) आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपनी पत्नी श्रीमती रंभारति सिन्हा के नाम पर बस स्टैण्ड मनेन्द्रग के पास प०ह०नं०- 13, खसरा नंबर-142/43, रकबा 0.020 हे0 भूमि क्रय कर उसमें 03 मंजिला मकान का निर्माण कराया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 90 लाख रूनये), (05) आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपनी पत्नी के नाम पर मौहारपारा, मनेन्द्रग जिला एम०सी०बी० स्थित नजूल की भूमि पर निर्मित गुरुकुल हाई स्कूल क्रय किया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ 50 लाख रूनये) (06) आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपने स्वयं के नाम पर आमाखेरवा रोड, मनेन्द्रग स्थित खैर नाता चौरा के सामने नजूल भूमि क्रय कर उसपर एक मंजिला मकान एवं 04 दुकानों का निर्माण कराया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख रूपये) (07) आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपने स्वयं के नान पर आमाखेच्या रोड, मनेन्द्रग में मण्डल गुरूजी के मकान के बगल में नजूल भूमि क्रय कर उसपर एक नंजिला मकान जिसके भूतल में 02 दुकान एवं प्रथम तल में निवास का निर्माण कराया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रूपये) (08) आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपने स्वयं के नाम पर मनेन्द्रग, हनुमान मंदिर के सामने, नदि पार स्थित नजूल भूमि पर कम्प्लेक्स का निर्माण कराया गया है जिसमें कुल 05 दुकान है। उक्त कम्प्लेक्स में बिद्युत मीटर आरोपी की पुत्री के नाम पर है। (अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख रूपये) (09) आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपने रवयं के नाम पर मनेन्द्रगढ़ हनुमान मंदिर के सामने, नदि पार उरांव मोहल्ला में लगभग 01 एकड़ का प्लट क्रय कर उसमें मकान का निर्माण कराया गया है। (अनुमानित कीनत लगभग 40 लाख रूपये) (10) आरोपी सत्येन्द्र कुनार सिन्हा के द्वारा अपने स्वयं के नाम पर ग्राम डीपाडीह खुर्द तह० शंकरग जिला बलरामपुर- रामानुजगंज स्थित खसरा नंबर 10/2, रकबा 0.4450 हे0, खसरा नंबर 32, रकबा 0.2230 हे0, खसरा नंबर 34/3, रकबा 0.0610 हे0, खसरा नंबर 35/3, रकबा 0.0490 हे0, खसरा नंबर 37/3, रकबा 0.1620 हे0, खसरा नंबर- 95, रकबा 0.2140 हे0, खसरा नंबर-365/2, रकबा 0.4050 हे0, खसरा नंबर 2/2, रकबा 0.8090 हे0, खसरा नंबर- 89/1, रकबा 0.6760 हे0 कुल रकबा 3.044 हे0 भूमि क्रय किया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रूपये) (11) आरोपी सत्येन्द्र कुनार सिन्हा के द्वारा मनेन्द्रगढ़ सिविल लाईन में भव्य सांई मंदिर का निर्माण कराया गया है। (आरोपी द्वारा अनुमानित लगभग 70 लाख रूपये इस निर्माण कार्य में लगाया गया है।) (12) आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपने स्वयं के नाम से ग्राम चनवारीडांड़ में भूमि क्रय कर उसपर शीट वाले मकान का निर्माण कराया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रूपये) (13) आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपने स्वयं के नाम पर सत्तिपारा अम्बिकापुर स्थित खसरा नंबर 624/4, रकबा 0.018, खसरा नंबर- 625/8, 0.002 हे0 भूमि क्रय कर उसमें एक मंजिला मकान का निर्माण कराया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रूपये) (14) आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपने स्वयं के नाम पर ग्राम चनाडोंगरी, तह० मरवाही, जिला जी०पी०एम० स्थित खसरा नंबर 770/5, रकबा 0.1130 हे0, खसरा नंबर 785/2, रकबा 0.3360 हे0, खसरा नंबर- 795, रकबा 0.5540 हे0, खसरा नंबर 835, रकबा 0.1500 है०, खसरा नंबर 837, रकबा 0.2990 हे0 कुल रकबा 1.452 हे0 भूमि क्रय किया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रूपये) (15) आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपनी पत्नी के नाम पर ग्राम चनाडोंगरी, तह० मरवाही, जिला जी०पी०एम० स्थित खसरा नंबर- 825, रकबा 1.023 हे0, खसरा नंबर 826, रकबा 0.5670 हे0, खसरा नंबर-831, रकबा 0.069 हे0, कुल रकबा 1.659 हे0 भूमि क्रय किया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रूपये) (16) आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपनी पत्नी के नाम पर ग्राम पेण्ड्री तह० केल्हारी, जिला एम०सी०बी स्थित खत्तरा नंबर- 1184, रकबा 0.9600 हे मनेन्द्रगढ़, जिला एम०सी०बी० (छ0ग0) के द्वारा लोक सेवक होते हुए अपने आय के ज्ञात स्वोतों से अधिक असमानुपातिक संपत्ति अर्जित की गई है। जो आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा का यह कृत्य धारा 13 (1) बी, 13 (2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988, (यथा संशोधन 2018) के तहत् दण्डनीय अपराध है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!