कोरिया। जिला पंचायत के ऑडोटोरियम में काफी संख्या में उपस्थित साहित्य प्रेमियों के बीच कोसम 2024 का रंगरांग शुभारंभ हुआ, जिले की कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी, एसपी सूरज सिंह परिहार, सीईओ आशुतोष चतुर्वेदी, साहित्यकार गिरीश पंकज, एसईसीएल के मुख्य महाप्रबंधक बीएन झा की उपस्थिति में कार्यक्रम शुरू हुआ।
कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद सबसे पहले 4 पुस्तको का विमोचन किया गया, जिसमे एक कोसम का द्वितीय संस्करण साथ तत्कालीन कलेक्टर श्याम धावड़े की लिखी पुस्तक और दो अन्य पुस्तको का विमोचन हुआ, उंसके उपरांत बिलासपुर की प्रसिद्ध कलाकार सुश्री उदिता चक्रवर्ती के द्वारा नृत्य कला का प्रदर्शन किया गया।
कोरिया जिले को ईश्वर का आशीर्वाद मिला हुआ है- कलेक्टर
कोरिया कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कहा कि कोरिया हराभरा सुंदर वनों से आच्छादित है, यहां विकास की बहुत संभावनाएं है, उन्होंने कहा कि कोरिया को ईश्वर का आशीर्वाद मिला हुआ है यहां के लोग भी बहुत अच्छे है, उन्होंने खुद के पक्षियों से लगाव को लेकर बताया कि ये विषय मेरे दिल के सबसे करीब है, कोविड के समय कैसे वो पक्षियों के करीब आई, मुझे ये पता लगा कि पक्षियों पर सबसे अच्छी किताब सलीम अली ने लिखी है यहां से कहानी की शुरुआत हुई, उंसके बाद मैंने पक्षियों पर एक किताब 3400 sq.feet लिखी फिर दूसरी और बहुत जल्द मेरी तीसरी किताब आने वाली है।
पुलिस के पास जादू की छड़ी नही है, सुनाई दिल छू लेने वाली कविता
कोरिया एसपी ने कवि बिहारीलाल और रहीम के दोहे से अपनी बात शुरू की, उन्होंने कोरिया जिले को छोटा जिला कहे जाने पर कहा कि सतसइया के दोहरा ज्यों नावक के नीर, देखन में छोटे लगे घाव करे गंभीर, रहिमन देखि बड़ेन को लघु न दीजिए डारी। जहां काम आवे सुई, कहा करे तलवारि। उन्होंने कहा कि कोसम का यह आयोजन बहुत बढ़िया है, कोरिया जिले को छोटे होने की बात पर वो जवाब दे रहे है, उन्होंने साइबर क्राइम से बचने के लिए लोगो से अपील की कि आप मना करना शुरू करे जैसे ही कोई लालच दे आप उसी समय उंसके बहकावे में न आकर कॉल काट दें, बच्चो को मोबाइल बाइक देते समय उनके माता पिता ये तय करे कि उसको वाकई उसकी जरूरत है। उन्होंने फिर दोहराया कि पुलिस के पास कोई जादू की छड़ी नही है, उन्होंने कहा कि कुछ मीडिया के साथियों ने इसे सोशल मीडिया में भी चलाया था। वही उन्होंने एक कविता भी सुनाई।
चरचा 12 साल कटकोना 20 साल तक कोयले की है संभावना
एसईसीएल के मुख्य महा प्रबंधक बीएन झा ने कलेक्टर कोरिया की बातों पर सहमति जताई कि कोरिया में प्राकृतिक सौंदर्य बहुत लाजवाब है, उन्होंने कहा कि चरचा का कोयला एशिया का बेहतरीन कोयला है, अब ऑटोमेटिक मशीनों से कोयला निकाला जा रहा है चरचा में 12 से 15 साल तक कोयले को निकाला जा सकेगा, जबकि कटकोना में भी मशीनों का उपयोग की तैयारी जारी है जल्द वहां भी चरचा की तरह कोयले को निकालने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है, यहां 20 साल तक कोयले की कोई कमी नही होगी। हम हर समय चिकित्सा स्वास्थ्य को लेकर हर सम्भव ड्ड के लिए तैयार है। उन्होंने कोसम के मंच की प्रशंसा की और कहा इसे और आगे बढ़ाए जाने की जरूरत है।
विकास की अपार संभावनाएं
सीईओ आशुतोष चतुर्वेदी ने कोसम को शुभारंभ अवसर पर कहा कि कोरिया में विकास की अपार संभावनाएं है, उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडिया से लोग काफी आर्थिक लाभ उठा रहे है, कोसम के आयोजन को लेकर उन्होंने कहा कि आने वाले समय इस आयोजन से युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का अच्छा मौका मिलेगा।