बछड़े को कुचला, हुई मौत, रात भर सड़क पर हुआ विरोध, 9 घण्टा कोल परिवहन रहा बन्द, एसईसीएल पर लापरवाही का आरोप

Chandrakant Pargir


कोरिया। रविवार शाम 6 बजे पांडवपारा में एसईसीएल के कोयला परिवहन कर रहे डंफर ने एक बछड़ा को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई, जिसके बाद लोगो ने विरोध कर दिया, 9 घण्टा कोल परिवहन पर ब्रेक रहा, 3 बजे रात पुलिस ने आंदोलनकारियों को सड़क से हटाया तब जाकर परिवहन शुरू हो सका।  


जानकारी के अनुसार पटना पंडोपारा मार्ग पर खोड़ पंचायत भवन के सामने कोयला परिवहन कर रहे डंफर ने एक बछड़े को कुचल दिया, उसकी मौत हो गई जिसके बाद काफी संख्या में लोगो ने मौके पर पहुंच कर विरोध जताया, सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया, राजा टेंट हाउस के सामने काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे, रात भर सड़क पर ही लोग सोते देखे गए, 9 घंटे तक इस मार्ग पर कोयला परिवहन पर ब्रेक लगा हुआ था,  दोनो तरफ के वाहनों का जाम लगा रहा। सुबह 3 बजे के बाद पुलिस के द्वारा सड़क पर सो रहे ग्रामीणों को हटाने के बाद कोल।परिवहन शुरू हुआ।




क्या है मामले की इनसाइड स्टोरी


दरअसल, एसईसीएल प्रबंधन सिर्फ कोयला निकालने और परिवहन में जुटा है, ग्रामीणों की समस्याओं पर प्रबंधन चुप्पी साध लेता है, कुछ दिन पहले सीएमडी    की पत्नी का दौरा था, ग्रामीणों ने उन्हें काले झंडे दिखाने की योजना बनाई, जिसके बाद सब एरिया मैनेजर ने ग्रामीणों को उनकी समस्याओं का निदान करने का भरोसा दिया, परंतु जैसे ही सीएमडी की पत्नी का दौरा पूरा हुआ वो अपना वादा भूल गए, जिससे ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है, इधर, बछड़े की मौत के बाद आंदोलनकारी ग्रामीणों का आरोप है की पंडोपारा कटोरा मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाओं से मौत हो रही है, लाइट नही है कई तरह की परेशानियों से ग्रामीणो को दो चार होना पड़ रहा है, जिस पर एसईसीएल प्रबंधन व प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। 



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!