पोड़ी बचरा तहसील स्थित स्वास्थ्य केंद्रों का बीते 2 साल से कई तरह के फंड का बकाया, स्वास्थ्य मंत्री से सीएमएचओ कार्यालय से राशि दिखवाने की मांग, स्वास्थ्य विभाग का मामला

Chandrakant Pargir

बैकुण्ठपुर। कोरिया जिले के बचरा पोड़ी क्षेत्र अंतर्गत कई स्वास्थ्य केंद्रों का लाखो का लंबित फंड के भुगतान की मांग को लेकर अधिकारी कमर्चारी स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से मिले,  स्वास्थ्य मंत्री ने तत्काल जिले के सीएमएचओ डॉ प्रशांत सिंह को फोन लगाकर फंड के नही दिए जाने को लेकर सवाल किया, जिस पर सीएमएचओ ने बताया कि ये तत्कालीन सीएमएचओ के कार्यकाल के समय का बकाया है वो इसकी जानकारी लेकर आपको बता पाएंगे, जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने मामले पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।



दरअसल, कांग्रेस सरकार के समय से पदस्थ तत्कालीन सीएमएचओ के समय से पटना सोनहत सहित बचरापोड़ी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले स्वास्थ्य केंद्रों के कई फंड का भुगतान कोई साल भर तो कोई महीनों से नही हुआ है, जिसकी लगातार मांग की जा रही है, फंड नही दिए जाने को लेकर कलेक्टर कोरिया से भी शिकायत की गई है।




बकाया की मांग


स्वास्थ्य मंत्री को दिए अपने पत्र में अधिकारियों ने बताया कि पोंडी बचरा तहसील के अन्तर्गत 4 प्रा० स्वा० केन्द्र, 11 आयुष्मान आरोग्य मंदिर एवं 4 उप० स्वा० केन्द्रो का विभिन्न मत की राशि एवं प्रोत्साहन राशि वित्तिय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 की राशि अप्राप्त है। वित्तीय वर्ष 2023-24 व वर्तमान वित्तिय वर्ष 2024-25 का जीवन दीप समिति फण्ड कि राशि, जन आरोग्य समिति फण्ड राशि, अनटाइट फण्ड अप्राप्त है जिससे दैनिक कार्य व स्वास्थ्य केन्द्रो में साफ सफाई कार्य प्रभावित हो रहा है। इसके साथ ही पल्स पोलियो अभियान 2023-24 का राशि आज  20 अगस्त 2024 तक अप्राप्त है जिसके कारण मितानिन व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ मैं आकोश है।  AVDS (वैक्सिन वितरको का) सितंबर 2023 से आज 20 अगस्त 2024 तक मानदेय अप्राप्त है इस कारण वैक्सिन वितरण का कार्य प्रभावित हो रहा है। आयुष्मान भारत के अन्तर्गत टीम आधारित प्रोत्साहन राशि समस्त पोंडी बचरा तहसील के समस्त अधिकारी कर्मचारी का अप्राप्त है ।  CRMC योजना के तहत प्रोत्साहन राशि 15 माह से अप्राप्त है। JSSK (प्रसुति महिला के भोजन संबंधित) की राशि मार्च 2024 से आज तक अप्राप्त है जिस कारण स्व सहायता समूह भर्ती प्रसुता को आहार प्रदाय करने में असमर्थ है।


 



लाखो में बकाया 


 सिर्फ पोड़ी बचरा क्षेत्र की बकाया राशि की बात करे तो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोंडी बचरा अंतर्गत विभिन्न मदो (फण्ड) एवं प्रोत्साहन राशी वित्तिय वर्ष 2023-24 व 2024-25 में अप्राप्त है। जिसका विवरण इस प्रकार है। वित्तिय वर्ष 2023-24 व 2024-25 का JDS फण्ड अप्राप्त कुल राशी 11 लाख अप्रप्त,  4 आयुष्मान आरोग्य मंदिर का JAS फण्ड 50 हजार / वित्तिय वर्ष / सेन्टर, 11 लाख अप्राप्त, 4 उप० स्वा० केन्द्र का अन्टाइड फण्ड, 80 हजार अप्रप्त, पल्स पोलियो अभियान का फण्ड अप्राप्त (मितानिन आज तक अप्रप्त,  कार्यकर्ता Insentive, Fule, प्रचार प्रसार सामग्री)फण्ड अप्रप्त है, AVDS (वैक्सिीन वितरकों) का कार्य अधारित फण्ड का मानदेय अप्राप्त 10 माह से अप्रप्त है। JSY का फण्ड अप्राप्त 4 माह अप्राप्त है, आयुष्मान भारत के अन्तर्गत टीम आधारित प्रोत्साहन राशी समस्त अधिकारी कर्मचारी का  1 वर्ष का अप्राप्त, CRMC योजना के तहत प्रोत्साहन राशी अप्राप्त, 15 माह का अप्राप्त है। इसी तरह पटना सोनहत जिला अस्पताल का भी काफी फंड अब तक बकाया है। सभी मे स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर राशि व प्रोत्साहन राशि स्वास्थ्य केन्द्र व कर्मचारियो को प्रदाय करवाने की मांग की है। जिससे पोंडी बचरा तहसील के सभी स्वास्थ्य केंद्रों सुचारु रुप से कार्य कर सके।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!