दो डिक्की चोर उठाईगीर गिरफ्तार, 2 फरार, पटना और चर्चा में बैंकों के बाहर स्कूटी डिक्की से की गई चोरियों का पर्दाफाश, विश्रामपुर में भी की थी ऐसी ही वारदात

Chandrakant Pargir

 


बैकुण्ठपुर(कोरिया) कोरिया पुलिस ने डिक्की तोड़कर दो उठाईगिरी के मामलों में 2 आरोपियों को पकड़ा, जबकि 2 फरार बताए जा रहे है। आरोपियों पर राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में दर्जनों मामले दर्ज है।

कोरिया पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया, प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडिशनल एसपी मोनिका ठाकुर ने बताया कि साइबर सेल कोरिया की टीम ने तकनीकी साक्ष्यों का सहारा लेते हुए आरोपियों द्वारा चोरी में उपयोग की गई मोटरसाइकिल की सटीक पहचान की। दिनांक 24 सितम्बर 2024 को सुबह 8:00 बजे थाना चरचा के पास हाईवे पर उप निरीक्षक अब्दुल मुनाफ़ द्वारा वाहन चेकिंग पॉइंट लगाया गया, जहाँ चोरी में प्रयुक्त वाहन में सवार दो व्यक्तियों को रोका गया। पूछताछ के दौरान वे वाहन के कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए, जिससे संदेह होने पर उन्हें हिरासत में लिया गया। बाद में, उन्होंने थाना चरचा और थाना पटना क्षेत्र में डिक्की तोड़कर चोरी की घटना को स्वीकार कर लिया।


पूछताछ में, दोनों आरोपियों ने मेमोरेण्डम कथन में स्वीकार किया कि उन्होंने दो अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर कई चोरियाँ की हैं, जिनमें हाल ही में थाना चरचा और थाना पटना में हुई चोरियाँ भी शामिल हैं। चोरी की गई रकम और अन्य सामग्री आपस में बाँट ली जाती थी। आरोपियों के मेमोरेण्डम कथनों के आधार पर, चोरी की गई राशि 6,700/- रुपये और चोरी की रकम से खरीदी गई चांदी की अंगूठी, ब्रेसलेट, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और चोरी में इस्तेमाल की गई लोहे की रोड (जिससे डिक्की का ताला तोड़ा गया था) गवाहों के समक्ष जप्त कर ली गई। अन्य दो आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है। आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, और उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा रहा है। 


क्या था मामला


दिनांक 20 सितम्बर 2024 को प्रार्थी धनसाय, पिता स्व. लखन, निवासी सरडी, थाना चरचा, ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उन्होंने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से 30,000/- रुपये निकाले। इनमें से 28,000/- रुपये अपनी स्कूटी की डिक्की में रखकर, बाजार में कुछ सामान लेने गए थे। उसी दौरान, अज्ञात व्यक्तियों ने स्कूटी की डिक्की का ताला तोड़कर उसमें रखी राशि चोरी कर ली। इसी तरह की एक और घटना थाना पटना क्षेत्र में हुई, जिसमें प्रार्थिया मनरासो, पत्नी स्व. पत्थलसाय, निवासी कटकोना, थाना पटना, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 10.09.2024 को उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लोक सेवा केंद्र से 26,000/- रुपये निकालकर अपनी स्कूटी की डिक्की में रखा था। जब वे सामान लेने बाजार की एक दुकान में गईं, तो अज्ञात व्यक्तियों ने डिक्की का ताला तोड़कर 26,000/- रुपये चोरी कर लिए। उपरोक्त रिपोर्ट के आधार पर थाना चरचा और थाना पटना में क्रमशः अपराध क्रमांक 207/2024 और 236/2024 के तहत धारा 303(2), 3(5) BNS में मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।



कई राज्यों में दर्ज है अपराध


एडिशनल एसपी की मानें तो आरोपी सुमित सिंह कंजर के विरुद्ध पूर्व में मध्यप्रदेश राज्य के जिला शहडोल में 02, भोपाल में 01, उमरिया में 02, जबलपुर में 03, सिधी में 01, अनूपपुर में 01 कुल 10 एवं आरोपी संजय कंजर के विरुद्ध जिला शहडोल में 03, सिंगरौली में 01, सतना में 01, भोपाल में 02, उमरिया में 02, जबलपुर में 03, सिधी में 01 कुल 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमे लाखों की उठाइगिरी की गई है।


लाइन में लगी है कई थानो की पुलिस


एडिशनल एसपी मोनिका ठाकुर ने बताया कि 04 सितम्बर 2024 को विश्रामपुर, जिला सूरजपुर में गाड़ी की डिक्की से 60,000/- रुपये चोरी करने की घटना को भी स्वीकार किया है।* अन्य राज्यों और जिलों में भी इनके आपराधिक रिकॉर्ड की जाँच की जा रही है। आरोपी संजय कंजर के विरुद्ध माननीय जिला न्यायालय बैढ़न सिंगरौली द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया है। इसके अलावा इनके खिलाफ जिला अनूपपुर में हिस्ट्रीशीट खोला गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!