बैकुण्ठपुर। कोरिया जिले में दो दिवसीय कोरिया साहित्य महोत्सव कोसम का आयोजन का दूसरा संस्करण 28 सितंबर से शुरू होगा। आयोजन जिला पंचायत के ऑडिटोरियम में साहित्य, कला व संस्कृति के क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध संस्था अभिव्यक्ति के द्वारा कराया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार दो दिवसीय 28 और 29 सितंबर 2024 को होने वाले इस आयोजन में जाने माने साहित्यकारों की रचनाओं का कोसम द्वितीय संस्करण 2024 का विमोचन किया जाएगा। इस दो दिवसीय महोत्सव में विविध आयोजनों की श्रृंखला होगी, जिसमें क्षेत्र के विद्वान साहित्यकार अपने विचार रखेंगे और साथ ही नई प्रतिभाओं को भी मंच प्रदान किया जाएगा। जिले में साहित्य, संस्कृति और सामाजिक सरोकार को पुनर्जीवित करने के लिए गठित साहित्यिक संस्था अभिव्यक्ति द्वारा यह महोत्सव बीते वर्ष से आयोजित किया जा रहा है। आयोजन जिला पंचायत के ऑडोटोरियम में होगा, आयोजकों ने इस कार्यक्रम में सभी साहित्यप्रेमियों को उपस्थित होने का आग्रह किया है।
आयोजन को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी
कोरिया जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले कोसम - 2 की तैयारी चरम पर है, इस आयोजन को भव्य, ऐतिहासिक और यादगार बनाने की हर संभव कोशिश की जा रही है, इस आयोजन मे आने वाले हर साहित्यकार का सम्मान होगा और उसे मंच पर प्रस्तुति का अवसर भी प्राप्त होगा। जिसकी तैयारी जोरों पर है।
पहला दिवस
दूसरा और अंतिम दिवस