बैकुंठपुर (कोरिया) 17 सितंबर। माँ सीरियस थी, अपनी कार में रायपुर ले जाने के पहले पुलिस के पराक्रम पेट्रोल पंप पर टंकी फूल करवाई, कुछ दूर जा कर कार ने एलर्ट कर उसे जल्द बंद को कहा, कार टो कर अम्बिकापुर ले गए तब मालूम पड़ा पेट्रोल में 5 लीटर पानी है, अब मामले की शिकायत पुलिस थाने में की गई है। वही पराक्रम पेट्रोल पंप के संचालन कर रहे अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है।
जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर के कल्पना नगर निवासी सुदीप्तो घोष अपनी माता का इलाज करवाने रायपुर ले जा रहे थे, उन्होंने अपने घर के पास स्थित पराक्रम पेट्रोल पंप से 32 लीटर प्रीमियम पेटोल भरवाया, कार बमुश्किल महालपारा तक पहुंची कि उनकी टोयटा कार ने एलर्ट दिखा दिया कि कार को तत्काल बंद कीजिए, जिसके बाद उन्होंने कोरबा से एम्बुलेंस बुलवाई और उनकी माता को एम्बुलेंस से रायपुर भिजवाया, इधर टोयटा कार को टो करके अम्बिकापुर भेजा गया, जब कंपनी के इंजीनियरों ने कार को देखा तो पाया कि कार में 32 लीटर प्रीमियम पेट्रोल में 5 लीटर पानी निकला, उन्होंने इसकी जानकारी तत्काल सुदीप्तो घोष को दी, वो अपनी माता के साथ रायपुर में थे जिसके बाद बैकुंठपुर में उनकी बहन ने पुलिस में शिकायत दी, और उन्होंने मामले में कार्यवाही की मांग की है।
आपको बता दे बैकुंठपुर में एक और नए पंप के शुरुआती समय मे कई लोगो की बाइक और वाहनों में पेट्रोल में पानी की शिकायत सामने आई थी, जिसके बाद पंप ने उसमे सुधार किया था।