बैकुंठपुर / कोरिया जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत सलका में अटल आवास के बाहर खाली जमीन पर निर्माण किया जा रहा है, जिसपर उप सरपंच की आपत्ति के बाद आरआई, पटवारी ने निर्माण बंद करवाकर जांच रिपोर्ट बनाई है। जिस जमीन पर निर्माण किया जा रहा है, वह छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के नाम पर दर्ज है। उप सरपंच हितेश प्रताप सिंह का कहना है कि अटल आवास के बाहर पहले अस्थाई दुकान बनाकर और अब पक्का निर्माण कर कब्जा किया जा रहा है। वहीं गृह निर्माण मंडल के अधिकारी बता रहे हैं कि जिस जमीन पर निर्माण किया जा रहा है, वह हितग्राही के नाम पर आवंटित है। गृह निर्माण मंडल के इंजीनियर ने भी मौके स्थल पर पहुंचकर जांच की।
सलका में स्टेट हाईवे के किनारे पेट्रोल पंप के पास सालों पुरानी अटल आवास कॉलोनी है, जिसके आबंटन के बावजूद यहां कोई नहीं रह रहा है। अटल आवास के भवन खस्ताहाल हो चुके हैं। ग्रामीण बता रहे हैं कि आलम पिता महबूब ने अटल आवास के बाहर अस्थायी रूप से बिरयानी दुकान शुरू की। इसके बाद बगल की जमीन पर नींव डालकर पक्का निर्माण किया जा रहा है। मामले में ग्राम पंचायत सलका के उप सरपंच हितेश प्रताप सिंह ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि यहां कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है। अटल आवास के बाहर हाईवे से लगकर दुकान निर्माण करना गलत है। वहीं गृह निर्माण मंडल के अधिकारी प्रवीण पाण्डेय ने कहा कि सूचना पर विभाग के इंजीनियर मौके स्थल पर जांच के लिए गए हुए थे। जांच में पाया गया कि हितग्राही द्वारा आवंटित जमीन पर निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अटल आवास के साथ प्लॉट का कुछ हिस्सा भी आवंटित किया जाता है। इस पर हितग्राही निर्माण कार्य कर सकते हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अटल आवास के पुराने भवन को तोड़कर भी निर्माण किया जा सकता है। यदि किसी को आपत्ति है तो वे गृह निर्माण मंडल में अपनी शिकायत दे सकते हैं। वहीं सलका पटवारी ने कहा कि जांच रिपोर्ट बनाकर तहसीलदार को सौंपेगे, जमीन गृह निर्माण मंडल के नाम है।