बैकुण्ठपुर । जनपद पंचायत बैकुंठपुर अंतर्गत ग्राम सावारावा के कोहरापारा जाने पर पड़ने वाला पुल धंस गया है, ग्रामीणो का कहना है यदि और बारिश हुई तो ये पूरी तरह से बह जाएगा।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सांवारावा में पुल क्षत्रिग्रस्त हो गया है जिसमे लोगो को आने जाने में बहुत दिक्कतें हो रही है, इस बरसात में तो पूरा पुल ही धस गया है। इस पुल के पास गांव के निवासी लक्षमण का घर है, लोगो को इस पुल से आने जाने में डर लग रहा है। यदि बड़ा वाहन गुजरा तो पुल के टूटने की पूरी संभावना है, पुल के दोनो ओर की मिट्टी भी बह गई है।
ग्रामीणों की माने तो बीते बर्ष पुल की मरम्मत भी की गई थी बावजूद इसके इस बारिश में धंस गया। ग्रामीणों की मांग है कि पुल को जल्द से जल्द बनवाया जाए ताकि कोई अनहोनी से बचा जा सके।