बैकुण्ठपुर 29 जून। कोरिया जिले में बारिश का सूखा आज खत्म हुआ, कई दिनों से बारिश की बांट जोह रहे आमजन और किसानों को सुबह से 5 घण्टे लगातार हुई बारिश ने खुशी का एहसास कराया, वही आने जाने के कई मार्ग अवरुद्ध हो गए, तो कई अभी तक अवरुद्ध है।
कोरिया जिले में शनिवार को सुबह 9 30 बजे से तेज बारिश शुरू हुई जो लगभग 5 घंटे जारी रही, लोगो ने बारिश में भीगकर आनद उठाया, 5 घंटे हुई बारिश में सबसे ज्यादा सोनहत में बारिश रिकॉर्ड की गई यहा 23.8, बैकुण्ठपुर 3.4 और पटना में 11.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। बैकुण्ठपुर में शनिवार को बन्द होने के कारण सड़के एकदम सूनी रही, वही पटना के बाजार होने के कारण आने जाने वाले लोगो ने भीगकर बारिश का आनद उठाया।
एनएच अवरुद्ध फिर खुला
बैकुण्ठपुर और पटना में हुई बारिश के बाद दोनो के बीच डकईपारा के पास पानी सड़क से दो फीट ऊपर बह रहा था, जिसके कारण दोनो ओर काफी देर तक जाम लगा रहा बाद में पानी कम होने के आवाजाही शुरू हो पाई।
पटना कुड़ेली मार्ग अवरुद्ध
बारिश से आवागमन को लेकर लोग परेशान रहे, पटना कुड़ेली मार्ग बासेन और छिंदिया के बीच पड़ने वाला बासेन नाला 10 फीट ऊंचाई पर बह रहा है, जिससे यहां आवागमन पूरी तरह से अवरुद्ध है, खबर लिखे जाने तक लोगो की आवाजाही पर रोक लगी हुई थी, आने जाने वाले पानी को कम होने का इंतजार कर रहे थे।
पटना कुड़ेली के बीच पड़ने वाला बासेन नाला