कोरिया। कोरिया जिले के बैकुंठपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत चेरवापारा द्वारा खोदे गए सोखता में 3 वर्षीय बालक के डूबने से मौत हो गयी, मामले में शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों कौ सौप दिया गया है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
शनिवार को जमकर बारिष हुई, ग्राम पंचायत चेरवापारा के आश्रित ग्राम रक्या में आंगनबाड़ी केन्द्र के पास सोखता निर्माण का कार्य करवाया जा रहा है, उसके लिए दो माह पूर्व बड़ा सा गढ्ढा खोदा गया है, जिस पर आज दिनांक तक सोखता निर्माण नहीं कराया गया, वहीं शनिवार को हुई बारिष के बाद सोखता में बारिष का पानी भर गया, घटना दोपहर 3 बजे की है। सोखता के पास खेल रहा आषुतोष यादव (3) पिता अषोक यादव गिर गया, जिसके बाद जैसे तैसे उसे निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी, देर शाम उसे जिला अस्पताल लाया गया, देर हो जाने के कारण कल पोस्टमार्टम नहीं हो पाया, रविवार को मृतक बालक का पोस्टमार्टम हो पाया, वहीं मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी। ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों खिलाफ लोगों में काफी रोष देखा जा रहा है।
मटेरियल गिरा, नही बना सोखता
ग्राम पंचायत ने रकया में आंगनबाड़ी केंद्र से लगा बड़ा सा गड्ढा खोद लर छोड़ दिया है, गड्ढे के पास सूचना पट की दीवार बनाई है और मटेरियल रखा हुआ है यदि समय रहते सोखता का निर्माण कर दिया जाता तो बच्चे की मौत होने से बच जाती।।