बैकुण्ठपुर । कोरिया के जिला अस्पताल बैकुण्ठपुर के प्रभारी सीएस राजेन्द्र बंसरिया को राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने निलंबित कर दिया, जिसके बाद जिला अस्पताल के सभी चिकित्सक सीडा के बैनरतले कार्यवाही के विरोध में उतर गए और कलेक्टर कोरिया को मामले में ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया।
अपने सौंपे ज्ञापन में उन्होंने बताया है कि छ०ग० शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के पत्र क्र० एफ 6-19/2024/17/1 नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 27/06/2024 के आदेशानुसार डॉ० राजेन्द्र बन्सरिया सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक के साथ अन्यायपूर्वक एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए निलंबन कर दिया गया है। उक्त पत्र में यह आरोप है कि उनको द्वारा एक मरीज के परिजन से ऑपरेशन करने के लिये धनराशि की मांग की गई है, और धनराशि न देने पर मरीज का ऑपरेशन नही किया गया है। इस आरोप पर एकतरफा कार्यवाही करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोरिया के द्वारा सचिव छ०ग० लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर नवा रायपुर को डॉ राजेंन्द्र बन्सरिया के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए पत्र प्रेषित किया गया है। इस प्रकरण में शासन के द्वारा जाँच के लिए किसी भी तरह की टीम का गठन नहीं किया गया और न ही मौखिक और लिखित में पत्राचार किया गया। यह कार्यवाही नियमविरूद्ध है।
ज्ञापन में आगे उल्लेख है कि अवर सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के पत्र में दो बिंदुओं का उल्लेख है पहला धनराशि की मांग की गई है और दूसरा मरीज का उपचार नहीं किया गया है। यह दोनो आरोप पूर्णतः निराधार है न तो मरीज से किसी भी तरह की धनराशि ली गई है और न ही उपचार के लिये मना किया गया है, और दिनांक 27 जून 2024 को ही अविलंब मरीज का ऑपरेशन किया गया है। समस्त इस अन्यायपूर्वक कार्यवाही के विरोध में जिला चिकित्सालय के चिकित्सक अपने समस्त चिकित्सीय सेवाये (एम०एल०सी- पी०एम-ओ०पी०डी- आपातकालीन) को आज दिनांक 28 जून 2024 से अनिश्चित कालीन समय के लिये बंद किया जा रहा है। डॉ० राजेन्द्र बंन्सरिया, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक के विरूद्ध जो निलंबन आदेश किया गया है उसे शून्य किया जावे।