बैकुण्ठपुर। कोरिया जिले का एकमात्र जिला अस्पताल बैकुण्ठपुर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही का शिकार होता जा रहा है, कल विधायक के दौरे के बाद जिला अस्पताल का पंप बिगड़ गया, जो अभी तक सुधर नही पाया है इस भीषण गर्मी में बिना पानी जिला अस्पताल की हालत क्या होगी आप आसानी से समझ सकते है।
जिला अस्पताल में कल शाम से बिगड़े पंप के कारण सुबह मरीजों को बाथरूम में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा, मरीजों के परिजनों को उन्हें जिला अस्पताल ले बाहर स्थित शौचालय में ले जाते देखे गए, सुबह से अभी तक पंप को बनाने का प्रयास भी नही देखा गया, पानी की परेशानी डिलीवरी वार्ड से लेकर कई वार्डो में देखा गया, लोग बेहद परेशान देखे गए। हर वार्डके पानी की किल्लत देखी जा रही है।
पानी को लेकर संजीदा नही प्रबंधन
जिला अस्पताल में पीने के पानी के साथ निस्तार के पानी को लेकर अस्पताल प्रबंधन संजीदा नही है, पंप के बिगड़ने की यह पहली घटना नही है, पहले भी कई बार पंप बिगड़ चुका है। पंप से ही पानी ऊपर टंकी में जाता है और वहां से वार्डो में। परंतु पंप के बिगड़ जाने पर वार्डो में मरीजों को काफी परेशानी हो रही है।