एमसीबी। कोटाडोल स्थित सहकारी सेवा समिति की जांच जारी है, दूसरी ओर सहकारी समिति कमर्जी के सहायक प्रबंधक के खिलाफ उनकी नियुक्ति को लेकर कलेक्टर एमसीबी को शिकायत की गई है।
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता राकेश बर्मन ने अपनी शिकायत में बताया है कि कोटाडोल समिति प्रबंधक द्वारा अपने पुत्र को सहायक समिति प्रबंधक के पद पर नियुक्त किये जाने पर नियमो की अनदेखी की गई है, उन्होंने बताया है कि समिति ले अध्यक्ष, उपाध्यक्ष प्रबंधक, बोर्ड के सदस्य अपने घर के किसी भी व्यक्ति की पद से इस्तीफा देने के पूर्व तक किसी की नियुक्ति नही कर सकते है। सहायक समिति प्रबंधक का जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक जनकपुर से वेतन आहरण किया जा रहा है, उन्होंने कमर्जी में समिति प्रबंधक बनाकर कुँवारपुर की तरह धान की हेराफेरी किए जाने का आरोप लगाया, उन्होंने अब तक हुई धान खरीदी, धान मिलिंग के साथ किसानों को दिए लोन की जांच कर कार्यवाही की मांग की है।