एमसीबी 25 जून। दिनेश को अब सबके सामने आना ही होगा, उसके सामने आने की प्रशासन तारीख तय कर दी है, अब देखना है कि दिनेश न्यायालय में हाजिर होता है या नही।
जिला प्रशासन की ओर से जारी खबर के अनुसार एसडीएम न्यायालय के राजस्व प्रकरण क्रमांक 202205011600038/ब-121/ 2021-22 पक्षकार दिनेश प्रति छत्तीसगढ़ शासन ग्राम चैनपुर में पारित आदेश 07 अक्टूबर 2022 के परिपालन में ग्राम चैनपुर स्थित भूमि खसरा नम्बर 136/4 रकबा 0.016 हे. भूमि सोनकुंवारी गोंड़ से दिनांक 11/02/1992 को पंजीकृत बैनामा के माध्यम से अनावेदक दिनेश पबिया द्वारा कलेक्टर कोरिया से विधिवत अनुमति प्राप्त किए बिना क्रय किया गया है। अतः ग्राम चैनपुर स्थित भूमि खसरा नम्बर 136/4 रकबा 0.016 हे. भूमि के अंतरण पर छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 170 (ख) के प्रावधान आकर्षित होने के कारण प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही संचालित है। इस प्रकरण में अनावेदक की उपस्थिति के लिए प्रकरण की सुनवाई 15 जनवरी 2024 से नियत है। राजस्व नोटिस एवं चस्पा नोटिस तामिली पश्चात् भी अनावेदक उपस्थित नहीं हुआ है। अतः प्रकरण में अनावेदक पक्ष की सुनवाई, उपस्थिति एवं रा०प्र०क० 202205011600038 /ब-121/2021-22 पक्षकार दिनेश को प्रति छत्तीसगढ़ शासन, ग्राम चैनपुर में पारित आदेश दिनांक 07 अक्टूबर 2022 के क्रियान्वयन के संबंध में अनावेदक दिनेश आत्मज जगदीश, निवासी बस स्टैंड के पास घुटरा, तहसील केल्हारी, जिला एमसीबी (छ०ग०) आगामी पेशी दिनांक 15 जूलाई 2024 को न्यायालयीन समयावधि में अनिवार्यतः उपस्थित हो, अन्यथा एक पक्षीय कार्यवाही के लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे। निर्धारित तिथि पर पश्चात् किसी भी प्रकार की आपत्ति अथवा दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा।
दिनेश नही आया तो क्या
मिस्टर इंडिया बन चुके दिनेश को प्रशासन ने अंतिम मौका दिया है यदि दिनेश उपस्थित हो जाता है और अब तक विभिन्न राजस्व अभिलेखों में किए अलग अलग हस्ताक्षर को मैच करना उसके लिए टेढ़ी खीर साबित होगी, वही यदि वो उपस्थित नही हो पाता है तो कई लोगो पर कार्यवाही की गाज गिरना तय है।
राजस्व रिकॉर्ड की जांच भी जरूरी
दिनेश के मामले में कलेक्टर एमसीबी अब तक सख्त नज़र आ रहे है, एक ओर मामले की जांच पुलिस भी कर रही है, दूसरी ओर राजस्व प्रकरण जिसे तत्कालीन कलेक्टर ने बन्द कर दिया था, उसी जांच शुरू हो चुकी है, दिनेश के मामले में अब तक उसके नोटिस की तामीली पर भी सवाल खड़े हो चुके है, उसके अलग अलग पते पर भी सवाल खड़े हुए है।