संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में कोरिया का शानदार प्रदर्शन, आफरीन, याशिका, अंशा, मृगांक,श्रेयांश दीपांकर, अशोक सिंह ,उदित नारायण ने जीता ट्राफी

Chandrakant Pargir


कोरिया। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के निर्देशन में खेल एवं युवक कल्याण विभाग के तत्वावधान में शतरंज संघ सरगुजा के द्वारा 22 से 23 जून तक आयोजित संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता जो कि गांधी इंडोर स्टेडियम अम्बिकापुर में आयोजित किया गया उक्त प्रतिभागिता में लगभग 300 से ज़्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया ,यह स्पर्धा 4वर्गो में सीनियर वर्ग अंडर 19,अंडर 15,अंडर 09 में सम्पन्न हुआ, इस प्रतियोगिता में कोरिया ज़िला के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन पुरस्कार प्राप्त किया ,अंडर 15 बालिका वर्ग में बैकुण्ठपुर की आफरीन ने चैंपियनशिप अपने नाम किया वही बाल खिलाड़ी याशिका ने 9 वर्ष से कम उम्र की लड़कियां की स्पर्धा में पहला स्थान अर्जित किया सीनियर वर्ग में दीपांकर सेन गुप्ता,उदित नारायण चक्रधारी को क्रमशः तीसरा एवम चतुर्थ स्थान प्राप्त किया अंडर 15 की बालक वर्ग की स्पर्धा में श्रेयांश मिश्रा को संभाग में तीसरा स्थान मिला अंडर 9 में विवेक कुमार साहू को पांचवा स्थान वही बाल प्रतियोगिता में सबसे छोटे उम्र के बाल खिलाड़ी 6 वर्ष के मृगांक शर्मा एवं लड़कियों में 6 वर्ष की अंशा फातिमा ने अपने कुशल प्रदर्शन से सबका दिल जीत पुरस्कार पाने में सफलता प्राप्त किया , ज़िले के ईशान अहमद , फरहीन खान , सैम राजवाड़े , युवराज ,सुरेंद्र ,सूरज ,पूजा ,अनीश रज़ा, देबनाथ, रितेश,राहुल,पिंसु, भोला, शिवहरी, शौर्य यादव ,अंश राज,अभिनव साहू,तनिष्का घोष, पूर्णभा ,शरद खलखो,अज्वद खान ,आहिल,आमिल का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा, इस अवसर पर कोरिया ज़िला शतरंज संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बताया कि हमारे ज़िले में प्रतिभा की कोई कमी नही उन्होंने कहा कि हमारे ज़िले में 6 वर्ष के बाल खिलाड़ियों का खेल प्रति रुझान जिले के लिए अच्छे संकेत है हमारी पूरी कोशिश रहेगी की राष्ट्रीय मानचित्र में कोरिया को इन होनहार खिलाड़ियों के माध्यम से स्थापित करे,कोरिया ज़िला शतरंज संघ के अब्दुल शमीम, आशीष गुप्ता ,रूप नारायण पाण्डेय, डॉ विजय जांगड़े, डॉ गौरवकान्त बड़ेरिया, शिवहरी, अजय गुप्ता  आनंद तिवारी, पुष्पेंद्र सिंह, योगेश गुप्ता ,संवर्त कुमार रूप, अंजुम ,शगुफ्ता खानम, ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है।




#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!