प्रेमाबाग में सतत जारी है योग की निःशुल्क कक्षाएं- अनिल शर्मा, भारत स्वाभिमान न्यास कोरिया अंतरराष्ट्रीय योग को लेकर हो गया है तैयार

Chandrakant Pargir


बैकुण्ठपुर 18 जून। दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने भारत स्वाभिमान न्यास पूरी तरह से तैयार है, देवरहा बाबा सेवा समिति के प्रेमाबाग में लंबे समय से योग की निःशुल्क कक्षाएं संचालित है, किसी को इसमे भाग लेना हो तो उसका स्वागत है उक्त बातें भारत स्वाभिमान न्यास के जिला संजोजक अनिल शर्मा ने कहीं

उन्होंने बताया कि दसंवा विश्व योग दिवस "दिनाँक 21 जून दिन शुक्रवार को विश्व के लगभग 200 देशों में पूर्ण उत्साह के साथ मनाया जावेगा। हमारे देश में सभी प्रदेशों, समस्त जिला - मुख्यालयों सहित देश भर की तहसीलों सहित पंचायत स्तर पर भी योग का सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किया जाना है।



हमारे जिले का मुख्य कार्यक्रम रामानुज हायर सेकेण्ड्री स्कूल स्थित मिनी स्टेडियम में सम्पन्न होगा जिसके मुख्य मनिधि जिले के प्रभारी तथा है. छग. शासन के कृषि, सहित SC, ST, OBC विभाग के मंत्री राम विचार नेताम होंगे। उक्त गरिमामयी आयोजन के पूर्व भारत स्वाभिमान जिला कोरिया द्वारा देवराहा सेवा समिति प्रेमा बाग के सहयोग से मन्दिर परिसर स्थित "योग स्थली" में प्रतिदिन प्रातः 6.00 बजे से योगाभ्यास का नियमित अभ्यास योग के प्रशिश्चित शिक्षकों द्वारा कराया जारहा है। शरीर एवं मन की पूर्ण आरोग्यता के इच्छुक जन निर्धारित स्थल पर प्रातः 6:00 बजे के पूर्व उपस्थित होकर योग कक्षा से लाभान्वित हों सकते है।



 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!