परीविक्षा अवधि वाले चिकित्सक को बनाया सीएस, नियमों की परवाह नहीं, जिला अस्पताल में घटते विशेषज्ञ चिकित्सक, ऐसे में कैसे बनेगा आदर्श चिकित्सालय बैकुंठपुर

Chandrakant Pargir


बैकुंठपुर 30 जून। कोरिया जिले का जिला अस्पताल और स्वास्थ्य विभाग बीते ढाई वर्षो से सुर्खियों में है, कोरिया जिले की स्थापना के बाद संभवतः ऐसा पहली बार देखा जा रहा है जब स्वास्थ्य विभाग और जिला अस्पताल के साथ पहले कांग्रेस और अब भाजपा सरकार की इतनी किरकिरी हुई हो। प्रभारी सीएस के निलबित होने के बाद अब जिस चिकित्सक को सीएस बनाया जा रहा है वो अभी परिविक्षा अवधि में है, नियमों के अनुसार ऐसे चिकित्सक को वित्तीय प्रभार भी नहीं दिया जा सकता है, परन्तु खाता न बही जो सीएमएचओ कहे वो सही की तर्ज पर जिला प्रशासन सीएमएचओ के अलावा किसी की सुनने को तैयार नहीं है। तय है जिला अस्पताल की और किरकिरी होने से कोई नहीं रोक सकता।


जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में कई सीनियर विशेषज्ञ चिकित्सकों के रहते सीएमएचओ ने परिविक्षा अवधि में काम कर रहे एक चिकित्सक को सीएस बनवाने के लिए कलेक्टर को प्रस्ताव भेज दिया है, जबकि यह नियमों के खिलाफ है। वहीं यदि ऐसे चिकित्सक को बना दिया गया तो जो थोड़ा बहुत बच्चों को इलाज हो रहा है तय है वो भी काफी प्रभावित होगा, लंबे समय से बच्चों के इलाज को लेकर जिला अस्पताल में बढिया काम हो रहा है, दो दो एमडी चिकित्सकों के कारण बच्चों के इलाज के लिए लोग कही और का विकल्प तलाश नहीं कर रहे है, ऐसे में यदि एक चिकित्सक को सीएस बना दिया जाता है तो बच्चों का इलाज प्रभावित होगा। वहीं परिवीक्षा अवधि के जूनियर चिकित्सक अब जिला अस्पताल के सीनियर विशेषज्ञ चिकित्सकों को आदेश देते देखे जाएंगें। जिससे सीनियर विशेषज्ञ चिकित्सक भी हैरान है आखिर जिला प्रशासन सही निर्णय लेने के लिए किसी अच्छे सलाहकार की क्यों नही सुनता है।


जिला में घटते विशेषज्ञ चिकित्सक



जिला अस्पताल बैकुंठपुर में लगातार विशेषज्ञ चिकित्सक घटते जा रहे है, एक तो स्वास्थ्य विभाग की राजनीति से चिकित्सक खुद को दूर करना चाहते है दूसरा हर मामले में राजनैतिक हस्तक्षेप से भी अब चिकित्सक जिला अस्पताल बैकुंठपुर आना नहीं चाहते है जो है वो भी अब जाने की तैयारी कर रहे है। वर्तमान में मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ रूद्र साहू ने जिला अस्पताल छोडने के लिए पत्र लिख कर दे दिया है, डॉ साहू के रहते कई गंभीर बीमारियों को इलाज सुलभ हो रहा है, लोगो को रायपुर बिलासपुर का रूख नहीं करना पड़ रहा है। ऐसे में उनके जाने से लोगों को परेशानी बढ जाएगी, वहीं एक और मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ आशुतोष अग्रवाल का अनुबंध खत्म होने को है, उसके बाद वो भी अपनी सेवाएं जिला अस्पताल में नहीं देगे, वो भी बाहर जाने की तैयारी में है, जिला अस्पताल में सिर्फ दो महिला विशेषज्ञ चिकित्सक थी जो महिलाओं की सर्जरी करती है, जिसमें एक कलावती पटेल जिला अस्पताल से रिलीव हो चुकी हैं वहीं तीेन हड्डी रोग विशेषज्ञ में एक डॉ आशीष करण रिटायर हो गए, एक डॉ राजेन्द्र बंसरिया अंबिकापुर भेज दिए गए, अब सिर्फ एक हड़्डी रोग विशेषज्ञ डॉ गौतम पैकरा बचे है। ऐसे में आसानी से समझा जा सकता है कि जिला अस्पताल बैकुंठपुर कैसे आदर्श जिला चिकित्सालय बनेगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!