सूरजपुर (रामानुजनगर)। आज दिनांक 04 नवंबर 2025 को तहसील रामानुजनगर अंतर्गत ग्राम तेलईमुड़ा में राजस्व विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हॉर्टिकल्चर विभाग को फलदार वृक्षारोपण हेतु आबंटित 30 एकड़ भूमि (खसरा नंबर 450/1) को अतिक्रमण से मुक्त कराया। इस भूमि पर ग्रामीणों द्वारा कब्जा कर धान की फसल बोई गई थी।
तहसीलदार एम.एस. राठिया, नायब तहसीलदार सरिता रजवाड़े तथा राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर 27 बेजा कब्जाधारियों से फसल जब्ती की कार्रवाई की। अधिकारियों ने पूरी कार्यवाही राजस्व नियमों के तहत की और मौके पर पंचनामा तैयार किया गया।
बताया गया कि जब्त धान की अनुमानित मात्रा लगभग 600 क्विंटल है। प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह भूमि हॉर्टिकल्चर विभाग के उपयोग के लिए सुरक्षित है और भविष्य में इस पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग ने ग्रामीणों को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकारी भूमि पर खेती करने या कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



