बैकुंठपुर।कोरिया जिले में बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। 30 अक्टूबर की पूरी रात झमाझम बारिश होने के बाद शुक्रवार को भी आसमान बादलों से घिरा रहा। मौसम विभाग के अनुसार 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक आसमान में घने बादलों का डेरा रहेगा और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है।
लगातार हो रही इस बारिश से धान की कटाई कर चुके किसानों की परेशानी बढ़ गई है। खेतों में कटकर रखे धान के भीग जाने से फसल खराब होने का डर सताने लगा है। गीले पड़े धान को सुखाने में अब समय लगेगा।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 2 नवंबर की दोपहर के बाद आसमान साफ होना शुरू होगा, जबकि 3 नवंबर से मौसम पूरी तरह खुल जाएगा। आसमान खुलने के बाद न्यूनतम तापमान लगभग 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जताई गई है।
वहीं 1 और 2 नवंबर को हल्के बादल बने रहेंगे और कुछ इलाकों में बौछारें पड़ने की संभावना भी जताई गई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि जैसे ही आसमान साफ होगा, तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जाएगी और ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ने लगेगा।


