गौ अष्टमी पर लावारिस गौवंशों की सेवा कर मनाया गया पर्व

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर। गौ अष्टमी के पावन अवसर पर कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी एवं देवरहा बाबा सेवा समिति के सदस्यों ने सेवा एवं श्रद्धा के साथ पर्व मनाया। प्रेमाबाग मंदिर परिसर एवं बाल मंदिर प्रांगण में लावारिस गौवंशों का तिलक कर, फूल माला पहनाकर एवं गुड़-चना खिलाकर गौ सेवा की परंपरा निभाई गई।



इस अवसर पर राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के जिला अध्यक्ष अनुराग दुबे ने बताया कि पिछले तेरह वर्षों से लगातार दोनों संस्थाओं द्वारा गौ अष्टमी के दिन इस तरह से लावारिस गौवंशों की पूजा-अर्चना कर उन्हें गुड़-चना खिलाकर पर्व मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि समाज में गौ संरक्षण का संदेश भी देता है।



वहीं देवरहा बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष शैलेश शिवहरे ने बताया कि समिति के सदस्यों द्वारा पूरे वर्षभर लावारिस गौवंशों की देखभाल, भोजन-पानी और उपचार की व्यवस्था की जाती है। उन्होंने कहा कि “गौ सेवा हमारे लिए साधना के समान है और यह कार्य निरंतर चलता रहेगा।”



गौ अष्टमी के इस आयोजन में बड़ी संख्या में समिति के सदस्य, गौ सेवक एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे और उन्होंने भी गौ सेवा में सहभागिता निभाई।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!