कोरिया। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से 10 किमी दूर मनसुख गांव के पास स्थित धनुहर नाले पर रविवार सुबह 8 बजे एक बड़ा हादसा हुआ। रसोई गैस से भरा ट्रक बैक होकर पुलिया में जा गिरा। हादसे में ट्रक का ड्राइवर भी पुलिया में गिर गया, लेकिन पानी होने के कारण वह सुरक्षित बच गया।
मौके पर ग्रामीण तुरंत पहुंच गए और सिलेंडर के पास किसी भी अफरातफरी को रोकने में जुट गए। आसपास के लोगों ने बताया कि किसी भी समय बड़ा विस्फोट या नुकसान होने की आशंका नही है, लेकिन समय रहते सुरक्षा के कारण गंभीर हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार, इस पुल पर पिछले वर्षों में भी सैकड़ों ट्रक बैक होकर पलट चुके हैं, इसलिए यह स्थान पहले से ही हादसों के लिए संवेदनशील माना जाता रहा है।
हाल ही में इस पुल पर नए पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ है। विशेषज्ञों का कहना है कि पुल के बन जाने के बाद इस तरह की दुर्घटनाओं की संभावना काफी कम हो जाएगी और सड़क सुरक्षा में सुधार होगा।


