बैकुंठपुर। शहर में रसोई गैस सिलेंडर चोरी के मामले ने सनसनी फैला दी है। बीते दिनों अलग-अलग मोहल्लों से गैस सिलेंडर चोरी होने की शिकायतें सामने आईं, जिनमें से कुछ घटनाएँ लोगों के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गईं। फुटेज में युवक सिलेंडर उठाकर ले जाते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं।
घटना के दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने संदिग्ध युवकों को मौके पर पकड़ लिया और तुरंत पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए युवकों से पूछताछ के बाद पुलिस को जानकारी मिली है कि इस सिलेंडर चोरी में और भी लोग शामिल हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
इधर, जैसे ही मामले की जानकारी फैली, कई लोग अपने-अपने घर से सिलेंडर चोरी होने की शिकायत लेकर सिटी कोतवाली पहुंचे। लोगों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से लगातार सिलेंडर गायब हो रहे थे। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और बहुत जल्द पूरे गैस सिलेंडर चोरी गिरोह का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
दिन दहाड़े गायब करते थे सिलेंडर
ज्यादातर लोगों का कहना है कि सिलेंडर चोरी करने वाले दिन में ही इस काम को अंजाम दिया करते थे, बाजार पारा में एक स्थान से सिलेंडर बदलने के नाम से उसे उड़ा कर ले गए।