दिनदहाड़े चोरी: सूने घर से नगदी, सोने-चांदी के जेवर और जरूरी दस्तावेज चोरी

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर। बैकुंठपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत कसरा के नागडोली में सोमवार दोपहर लगभग 3 बजे एक सूने घर में चोरों ने धावा बोलते हुए नगदी सहित सोने-चांदी के जेवरात और जरूरी दस्तावेज चोरी कर लिए। जानकारी के अनुसार अनुपम तिर्की उर्फ चरकू के घर से करीब 16 हजार रुपये नकद, सोने का मंगलसूत्र, चांदी की चैन, पायल, कड़ा और बैग में रखे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पैन कार्ड व मार्कशीट सहित अन्य दस्तावेज चोर पार कर ले गए।


घटना के समय घर के सभी सदस्य काम पर बाहर गए थे, जबकि चरकू की पत्नी पड़ोस में गई हुई थी। इसी दौरान चोरों ने दोपहर में सूने घर को निशाना बनाया। अनुमान है कि चोरों ने करीब 70 से 80 हजार रुपये का सामान चोरी किया है।


स्थानीय लोगों ने बताया कि मोहल्ले में दिनभर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है, जिस पर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती। इससे चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं और अब दिनदहाड़े चोरी की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं।


इस संबंध में पीड़ित परिवार ने पटना थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्रामीणों ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखने की मांग की है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!