बैकुंठपुर, 03 अगस्त 2025
प्रयोगशाला परीक्षक भर्ती परीक्षा 2025 के प्रथम पाली की परीक्षा आज बैकुंठपुर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में सफलतापूर्वक आयोजित की गई। इस परीक्षा में कुल 1592 परीक्षार्थियों को पंजीकृत किया गया था, जिनमें से 1406 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 186 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।
किन परीक्षा के लिए बैकुंठपुर में चार केंद्र बनाए गए थे –
1. शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव पी.जी. कॉलेज में 480 पंजीकृत छात्रों में से 429 उपस्थित हुए और 51 अनुपस्थित रहे।
2. शासकीय मॉडल रामानुज उच्चतर माध्यमिक शाला में 480 में से 416 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 64 अनुपस्थित रहे।
3. शासकीय मॉडल बालिका उच्चतर माध्यमिक शाला में 480 में से 431 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 49 अनुपस्थित रहे।
4. शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय में कुल 152 पंजीकृत छात्रों में से 130 उपस्थित रहे और 22 अनुपस्थित रहे।
परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित वातावरण में परीक्षा संपन्न हुई। शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बैकुंठपुर के प्राचार्य एवं परीक्षा केंद्र समन्वयक एमसी हिमधर ने जानकारी दी कि परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थीं।
यह परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर के निर्देशानुसार आयोजित की गई।