कोरिया। सावन के अंतिम सोमवार को कटगोड़ी क्षेत्र भक्ति और श्रद्धा से सराबोर नजर आया। सनातन गौरव मंच और मानस परिवार के तत्वावधान में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कांवरियों ने हसदो नदी से जल भरकर सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया। इस अवसर पर पूरे क्षेत्र में "हर हर महादेव" की गूंज सुनाई दी। ग्रामीणों, युवाओं और महिलाओं ने उत्साह के साथ भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम में विशेष आकर्षण शिव तांडव की प्रस्तुति रही, जिसमें श्रद्धालु झूमते नजर आए। इसके साथ ही भोग वितरण और भंडारे का आयोजन भी किया गया। आयोजन में संयोजक मनोज साहू सहित मानस परिवार के सदस्यों की अहम भूमिका रही।
पूजन कार्यक्रम में उपस्थित महाराज ने बताया कि सावन का अंतिम सोमवार मोक्ष का प्रतीक होता है, यह पूजा भक्तों के समस्त कष्टों का नाश करती है। आज के दिन भगवान शिव अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाते हैं।
कटगोड़ी चौक रहा घंटों जाम
कांवर यात्रा के दौरान भारी भीड़ के कारण कटगोड़ी चौक पर एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं। शिव तांडव के दौरान आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में पहुंचे।
भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम बने आकर्षण का केंद्र
शिव तांडव सहित कई मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। भक्ति गीतों की प्रस्तुति में सुनील मनिकपुरी ने अपनी आवाज से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा रही।
जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा, सदस्य शिवकुमारी, जनपद अध्यक्ष आशा सोनपाकर, सदस्य कमलकांत, अलेश्वरी गौतम व सोनिया राजवाड़े सहित कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।
अब हर वर्ष निकलेगी कांवर यात्रा
कार्यक्रम के संयोजक मनोज साहू ने घोषणा की कि सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में अब प्रतिवर्ष कांवर यात्रा निकाली जाएगी, ताकि लोक कल्याण और सामाजिक समरसता का संदेश दिया जा सके।
9 अगस्त को होगा सावन मास का समापन
4 अगस्त को चौथे व अंतिम सोमवार के साथ श्रावण मास अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। अब 9 अगस्त को रक्षाबंधन के साथ भाद्रपद मास का आरंभ होगा। इस दिन विशेष योगों में भगवान शिव का पूजन व जलाभिषेक किया गया।