रायपुर, 6 अगस्त 2025 –छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ द्वारा 17 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रस्तावित आंदोलन को फिलहाल तीन माह के लिए स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय 4 अगस्त 2025 को मंत्रालय में आयोजित बैठक के बाद लिया गया, जिसमें शासन के वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में संघ प्रतिनिधिमंडल के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।
संघ द्वारा बताया गया कि बैठक के दौरान राज्य शासन की ओर से मांगों को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया गया और तीन माह के भीतर सभी प्रमुख मांगों पर निर्णय कर उन्हें क्रियान्वित करने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद संघ ने आंदोलन फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया।
संघ की प्रमुख मांगों में तहसील स्तर पर प्रशासनिक पदों के पुनर्गठन, वेतन विसंगति का निराकरण, प्रशासनिक भत्तों की समानता, उच्चाधिकारियों के आदेशों की स्पष्टता, तथा विभागीय पदोन्नति में व्याप्त अनियमितताओं का समाधान शामिल है।
संघ ने कहा है कि यदि तय अवधि में मांगें पूरी नहीं की जाती हैं, तो पुनः व्यापक आंदोलन किया जाएगा।