कोरिया। जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया के निर्देशन और मार्गदर्शन में शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुंदरपुर (60ग), जिला कोरिया में 31 जुलाई 2025 को देशभक्ति से परिपूर्ण “ऑपरेशन सिपाही रक्षासूत्र (तिरंगा सिपाही और मेरा देश)” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा पूर्व से लेकर 12वीं तक की 130 छात्राओं और शिक्षिकाओं ने सीमा पर देश की रक्षा कर रहे वीर जवानों के लिए राखी, मिट्टी, रोली और चॉकलेट सप्रेम भेजे।
कार्यक्रम में छात्राओं ने अपने हाथों से राखियाँ बनाईं और उन्हें स्नेहभरी शुभकामनाओं सहित भेजा। इसके साथ ही सभी ने देश के जवानों की दीर्घायु, स्वास्थ्य और सफलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। यह आयोजन जहां छात्राओं में देशभक्ति और सैनिकों के प्रति सम्मान की भावना को मजबूत करता है, वहीं सैनिकों तक नागरिकों का प्यार और भावनात्मक जुड़ाव भी पहुंचाता है।
इस पुनीत कार्य में विद्यालय परिवार के साथ-साथ अलंकार गिफ्ट गैलरी, बैकुंठपुर की श्रीमती राधिका राजपूत ने भी सहयोग किया। उनके द्वारा तैयार की गई राखियाँ और सामग्री भी विद्यालय के माध्यम से रक्षकों तक भेजी गईं।
इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य भंवर पाल सिंह, अमित शर्मा सहित समस्त शिक्षकगण और कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम के माध्यम से सुंदरपुर विद्यालय ने एक अनूठा संदेश दिया कि हर नागरिक, चाहे छोटा हो या बड़ा, देश के रक्षकों के प्रति अपनी भावनाएं प्रकट कर सकता है।