कोरिया प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला बस होने वाला है शुरू, चेम्पियन इलेवन और एसएस बॉयज़ के बीच महामुकाबला रामानुज मिनी स्टेडियम, बैकुंठपुर में रात्रि 9 बजे से होगी टक्कर

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर (कोरिया), 2 जून 2025।

कोरिया जिले में क्रिकेट प्रेमियों की धड़कनें अब तेज हो गई हैं, क्योंकि आज कोरिया प्रीमियर लीग (KPL) 2025 का बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। रामानुज मिनी स्टेडियम, बैकुंठपुर में शाम 9:00 बजे से यह रोमांचक भिड़ंत शुरू होगी, जिसमें चेम्पियन इलेवन (बैकुंठपुर) और एसएस बॉयज़ (सिरसी भैयाथान) आमने-सामने होंगे।


प्रतियोगिता की शुरुआत 12 मई को हुई थी, जिसमें कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया। लगभग तीन सप्ताह तक चले मुकाबलों में कई उतार-चढ़ाव के बाद अब दो सर्वश्रेष्ठ टीमें ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी। दोनों ही टीमों ने अपने दमदार प्रदर्शन से दर्शकों और समीक्षकों को प्रभावित किया है।


फाइनल मुकाबला होगा 12 ओवर का


इस हाईवोल्टेज मुकाबले को और अधिक रोमांचक बनाने के लिए फाइनल मैच को 12-12 ओवर प्रति पारी में खेला जाएगा। इससे तेज़ गेंदबाज़ी, आक्रामक बल्लेबाज़ी और तगड़ा फील्डिंग देखने को मिलेगी।


आयोजन समिति की भव्य तैयारियाँ


फाइनल मुकाबले को यादगार बनाने के लिए "अपना बैकुंठपुर ग्रुप" और आयोजन समिति ने खास तैयारियाँ की हैं। स्टेडियम को रंग-बिरंगी लाइटों, झंडों और सजावट से सजाया गया है। दर्शकों के बैठने, पेयजल और अन्य सुविधाओं की भी खास व्यवस्था की गई है।


शानदार इनामी राशि और पुरस्कार


विजेता और उपविजेता टीमों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे:


🏆 विजेता टीम: ₹1,11,111 नकद, ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र और गिफ्ट हैम्पर


🥈 उपविजेता टीम: ₹55,555 नकद, ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र और गिफ्ट हैम्पर



इसके अलावा व्यक्तिगत उत्कृष्टता के लिए ये विशेष पुरस्कार भी दिए जाएंगे:


⭐ मैन ऑफ द सीरीज़


⭐ मैन ऑफ द मैच (फाइनल)


⭐ बेस्ट बैट्समैन


⭐ बेस्ट फील्डर



बैकुंठपुर बना क्रिकेट का गढ़


इस प्रतियोगिता के ज़रिए कोरिया जिले में क्रिकेट को नई पहचान मिल रही है। स्थानीय युवा खिलाड़ियों को एक बड़ा मंच मिला है, जहाँ वे अपनी प्रतिभा दिखा सकें। दर्शकों में इस फाइनल को लेकर जबरदस्त उत्साह है।


आज का दिन निश्चित रूप से जिले के खेल इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा।



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!