बैकुंठपुर (कोरिया)। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ की प्रदेश कार्यकारिणी ने अपनी नई टीम की घोषणा करते हुए शारदा गुप्ता को कोरिया जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी इस नियुक्ति की खबर मिलते ही समर्थकों और व्यापारिक समुदाय में खुशी की लहर दौड़ गई।
शारदा गुप्ता चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रारंभिक सदस्यों में से हैं और वर्षों से संगठन के विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए अपनी सक्रियता और कार्यकुशलता का परिचय देते आए हैं। उनके संगठनात्मक कौशल और समर्पण को देखते हुए प्रदेश नेतृत्व ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
बैकुंठपुर निवासी गुप्ता न केवल व्यापारिक संगठन में बल्कि सामाजिक क्षेत्रों में भी लंबे समय से सक्रिय योगदान दे रहे हैं। उनकी कार्यशैली और अनुभव को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि उनके नेतृत्व में कोरिया जिला चेंबर नई ऊंचाइयों को छुएगा।
शारदा गुप्ता की नियुक्ति पर व्यापारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।