कोरिया। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के लोकपरलोक ढाबा के पीछे ज्योतिषाचार्य यादवेंद्र मिश्रा के घर हुई लाखों की चोरी की गुत्थी सुलझाने पुलिस ने अब पूरी ताकत झोंक दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी कोरिया के निर्देश पर पुलिस ने अलग-अलग जांच टीमों का गठन किया है और हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है। सिटी कोतवाली पुलिस के साथ-साथ अब साइबर एक्सपर्ट, फोरेंसिक विशेषज्ञ और डॉग स्क्वॉड को भी जांच में लगाया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी राजेश साहू मौके पर पहुंचे और तत्काल जांच के लिए दिशा-निर्देश दिए। उनके साथ ही पटना थाना प्रभारी विनोद पासवान भी टीम सहित मौके पर पहुंचे। साइबर सेल की टीम ने मौके की जांच शुरू कर दी है और क्षेत्र में मौजूद मोबाइल नेटवर्क व लोकेशन डेटा खंगालने में लगी है।
इसी दौरान फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. एस.के. सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे और तकनीकी साक्ष्य जुटाने का काम शुरू किया। उन्होंने घर के भीतर और आसपास के स्थानों से फिंगरप्रिंट, फुटप्रिंट सहित अन्य संभावित सबूत इकट्ठा किए। दूसरी ओर डॉग स्क्वॉड की मदद से चोरों के भागने के रास्ते का पता लगाने की कोशिश की गई, हालांकि कुत्ता कुछ दूर जाकर रुक गया, जिससे माना जा रहा है कि चोर किसी वाहन के माध्यम से फरार हुए होंगे।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने के लिए अलग टीम बनाई गई है, जो आसपास के सभी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाल रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस मामले में अहम सुराग मिलने की संभावना है। वहीं स्थानीय लोग भी बड़ी चोरी की इस घटना से स्तब्ध हैं और घटना की जानकारी मिलते काफी संख्या शहर के लोग मौके पर पहुंच रहे हैं।