खबर का असर: गेज पुल पर फिर लौटी रौशनी इनसाइड स्टोरी की खबर का बड़ा असर, नगर पालिका ने लिया त्वरित संज्ञान

Chandrakant Pargir
1 minute read

 



बैकुंठपुर (कोरिया)। इनसाइड स्टोरी में प्रकाशित खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। गेज पुल पर कई महीनों से बंद पड़ी हाई मास्क लाइट को लेकर लगी खबर के दूसरे ही दिन नगर पालिका प्रशासन हरकत में आ गया। नगर पालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे और सीएमओ संजय दुबे ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को लाइट सुधारने के निर्देश दिए।



प्रशासन की तत्परता का असर यह हुआ कि गेज पुल पर बंद हाई मास्क लाइट की मरम्मत का कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया। अब शाम होते ही पुल रोशनी से जगमगा उठता है और राहगीरों को अंधेरे में चलने की परेशानी नहीं उठानी पड़ती।


स्थानीय नागरिकों ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए नगर पालिका प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि मीडिया की सक्रियता और जिम्मेदार प्रशासन की संवेदनशीलता के चलते यह काम संभव हो पाया। लोग अब निश्चिंत होकर पुल पार कर पा रहे हैं।


एक बार फिर साबित हुआ कि जब मीडिया सवाल उठाती है, तो व्यवस्था भी जवाब देती है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!