बैकुण्ठपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार के 11 गौरवपूर्ण वर्षों के पूर्ण होने पर 'संकल्प से सिद्धि' कार्यक्रम के तहत भाजपा जिला कोरिया द्वारा जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक जिला मुख्यालय स्थित सांस्कृतिक भवन में संपन्न हुई, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
बैठक के उपरांत भारत माता, पं. दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता बाबूलाल अग्रवाल, जिलाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी, जिला उपाध्यक्ष शैलेष शिवहरे, राजेश सिंह, महामंत्री पंकज गुप्ता, विनोद साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी मंच पर उपस्थित थे।
मुख्य वक्ता बाबूलाल अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने बीते 11 वर्षों में अनेक ऐतिहासिक कार्य किए हैं, जो प्रत्येक नागरिक के लिए गौरव का विषय हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता इन उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाएं और लाभार्थियों के अनुभव साझा करें, जिससे आम जन तक सरकार की योजनाओं की प्रभावशीलता स्पष्ट हो सके।
जिलाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने कहा कि अमृतकाल में प्रवेश कर चुका भारत अब विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में अग्रसर है और मोदी सरकार की नीतियां इसके लिए मजबूत आधारशिला साबित हो रही हैं।
जिला उपाध्यक्ष शैलेष शिवहरे ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, वहीं कार्यक्रम संयोजक राजेश सिंह ने कहा कि आगामी समय में घर-घर जनसंपर्क कर मोदी सरकार की उपलब्धियों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री पंकज गुप्ता एवं आभार प्रदर्शन विनोद साहू ने किया। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष अशोक जायसवाल, मंत्री नवरतन पांडेय, सुनिता कुर्रे, तीरथ राजवाड़े सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं में उत्साह और संकल्प की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली। कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि भाजपा कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं को अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध हैं।