मनेन्द्रगढ़ (MCB)। ग्राम पंचायत बिछिया टोला, जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़, जिला एमसीबी (छत्तीसगढ़) में अवैध रेत खनन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ग्राम पंचायत की सरपंच सोनकुंवर ने कलेक्टर खनिज शाखा को शिकायत पत्र देकर रंजीत शुक्ला (निवासी बिजुरी, म.प्र.) के नाम स्वीकृत रेत भंडारण की अनुमति को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग की है।
शिकायत के अनुसार, बिजुरी निवासी के द्वारा पंचायत सचिव की मिलीभगत से फर्जी या ब्लैंक टीपी पास बनवाकर बिछिया टोला की खदान से अवैध रूप से रेत निकालकर मध्यप्रदेश में बेचा जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों को न तो रेत मिल रही है और न ही किसी प्रकार की रॉयल्टी पर्ची उपलब्ध कराई जा रही है। आरोप है कि सचिव द्वारा 42 लाख रुपये की रॉयल्टी की पर्चियां एक ही व्यक्ति को ब्लैंक रूप में बेच दी गई हैं।
सरपंच ने बताया कि इस अवैध गतिविधि के कारण मुख्यमंत्री की जनहित योजनाओं पर असर पड़ रहा है और ग्रामीणों को निर्माण कार्यों के लिए रेत प्राप्त करने में भारी परेशानी हो रही है। इतना ही नहीं, आरोप है कि विरोध करने पर पंचायत प्रतिनिधियों को डरा-धमकाया जा रहा है।
शिकायत की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री कार्यालय, पुलिस अधीक्षक, तथा खनिज अधिकारी को भी प्रेषित की गई है। सरपंच ने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि रेत नदी से सीधे लोड कर गाड़ियों द्वारा मध्यप्रदेश के कोतमा और बिजुरी क्षेत्रों में बेची जा रही है। वहीं, खनिज विभाग की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, जिससे विभाग की निष्पक्षता पर संदेह जताया जा रहा है।