बर्ड फ्लू के बीच मुर्गियों से भरे वाहन की संदिग्ध आवाजाही, जांच नाकों की पोल खोलती इनसाइड स्टोरी

Chandrakant Pargir
2 minute read

 

कोरिया। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर स्थित सरकारी पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद प्रशासन ने फार्म को सील कर दिया है और जिले की सीमाओं पर वाहनों की सघन जांच के लिए नाके लगाए गए हैं। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।



इनसाइड स्टोरी की टीम की नजर जब एक संदिग्ध मुर्गी वाहन पर पड़ी तो प्रशासन की सतर्कता की पोल खुल गई। मध्यप्रदेश के वाहन क्रमांक एमपी 20 जीबी 5849 को भैयाथान होते हुए पटना के आगे प्रशासन द्वारा बनाए गए चेक पोस्ट पर खड़ा पाया गया। वाहन में बड़ी संख्या में मुर्गियां भरी थीं और दोनों ओर 20-20 फीट तक दुर्गंध फैली हुई थी।



जैसे ही मीडिया टीम ने वाहन की वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू की, ड्राइवर तत्काल चेक पोस्ट से वाहन में जाकर बैठा और वाहन को रिवर्स मोड में पटना की ओर भगा ले गया। इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी और कोटवार उसे रोकने का प्रयास करते रहे, लेकिन वह वाहन लेकर फरार हो गया।




इसकी सूचना तत्काल पटना टीआई को दी गई, लेकिन मुर्गियों से भरा यह वाहन पकड़ में नहीं आया। सबसे बड़ा सवाल यह है कि यदि वाहन वैध और जांच में साफ था, तो वह मौके से भागा क्यों?





यह घटना प्रशासन द्वारा बनाए गए चेक पोस्टों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है। बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए जिले में वाहनों की सख्त जांच के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन यह मामला बताता है कि नाके महज दिखावा बनकर रह गए हैं।




मध्यप्रदेश से अवैध रूप से लाया गया यह मुर्गियों से भरा वाहन जिला मुख्यालय से होते हुए आसानी से पटना थाना क्षेत्र में पहुंच जाता है और फिर भागकर लापता हो जाता है। यह साफ दर्शाता है कि प्रशासनिक सतर्कता सिर्फ कागजों तक सीमित है।




अब यह देखना होगा कि इस मामले में जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करता है और क्या भविष्य में ऐसी लापरवाहियों पर लगाम लगाई जा सकेगी।



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!