कोरिया पुलिस को बड़ी सफलता: पुलिस बत्ती लगी स्कॉर्पियो में गांजा तस्करी, 74 किलो गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Chandrakant Pargir

 


कोरिया। जिले की पुलिस ने गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 11 लाख रुपये मूल्य के 74 किलो 450 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी नई स्कॉर्पियो एन वाहन में पुलिस की लाल-नीली बत्ती लगाकर ओडिशा से गांजा तस्करी कर रहे थे।


गिरफ्तार आरोपियों के नाम बहादुर राम कुर्रे (34 वर्ष), निवासी बरहोल थाना रामानुज नगर, जिला सूरजपुर और योगेश कुमार कुर्रे (40 वर्ष), निवासी बुडार खालपारा, थाना पटना, जिला कोरिया हैं। दोनों ही आरोपी पूर्व में भी गांजा तस्करी के मामलों में जेल जा चुके हैं।


जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक  रवि कुमार कुर्रे (भा.पु.से.) को गांजा तस्करी की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पंकज पटेल और उप पुलिस अधीक्षक  राजेश साहू के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई। मुखबिर से मिली सूचना पर 3 अप्रैल 2025 को टीम ने पटना थाना क्षेत्र के डुमरिया नाका में घेराबंदी की और सफेद रंग की स्कॉर्पियो एन (नं. CG 04 QC 7406) को रोका। तलाशी लेने पर वाहन के पीछे चार बोरियों में छिपाकर रखे गए 74 किलो 450 ग्राम गांजा जब्त किया गया, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 11 लाख 16 हजार 750 रुपये आंकी गई है।


इसके अलावा गांजा तस्करी में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन की कीमत लगभग दो लाख रुपये है। कुल जब्ती की राशि 13 लाख 16 हजार रुपये से अधिक है। आरोपियों के विरुद्ध थाना पटना में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत अपराध क्रमांक 78/25 दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।


इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पटना निरीक्षक विनोद पासवान, सउनि लवांग सिंह, प्रआर अरविन्द कौल, आरक्षक सजल जायसवाल, रामायण सिंह, अमल कुजूर, प्रदीप साहू, राघवेन्द्र पुरी, शिवम सिन्हा, समीर जायसवाल, अंकित जायसवाल, लालता राजवाड़े एवं अन्य पुलिस स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!