इनोवा कार से साढ़े 4 करोड़ रुपए नगद बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

Chandrakant Pargir

 


रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आमानाका थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक इनोवा कार से करीब साढ़े 4 करोड़ रुपए नगद बरामद किए गए हैं। पुलिस ने कार में सवार दो आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।


प्राथमिक जांच में इतनी बड़ी मात्रा में नकदी के स्रोत की जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि यह पैसा किसका है और कहां ले जाया जा रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए आयकर विभाग को भी सूचित किया गया है।


आमानाका थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। कार को रोककर जब तलाशी ली गई, तो उसमें पैसों से भरे कई बैग मिले। दोनों आरोपी पैसों के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।


फिलहाल पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस रकम का किसी चुनाव या अवैध काम से कोई संबंध तो नहीं है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!