भगवान परशुराम एवं शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा: भव्य कलश यात्रा और पूजन कार्यक्रम का आयोजन

Chandrakant Pargir

 

बैकुंठपुर। नगरवासियों के लिए हर्ष का विषय है कि भगवान शिव एवं भगवान परशुराम जी के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन प्रेमाबाग प्रांगण में किया जा रहा है। इस पावन अवसर पर 30 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे भगवान परशुराम मंदिर, प्रेमाबाग से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें समस्त श्रद्धालु ससम्मान आमंत्रित हैं।


पूजन एवं धार्मिक अनुष्ठान

मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में 30 जनवरी से 3 फरवरी तक विशेष पूजन एवं धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान नगर के धर्मप्रेमी श्रद्धालु पूजन कार्यक्रम में भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित कर सकते हैं।


भव्य भंडारे का आयोजन

समारोह के अंतिम दिन 3 फरवरी को दोपहर 2:00 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समस्त श्रद्धालु आमंत्रित हैं।


यह आयोजन ब्राह्मण संस्कार सेवा समिति, कोरिया एमसीबी के तत्वावधान में संपन्न होगा। समस्त नगरवासियों से अनुरोध है कि इस धार्मिक महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।


 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!