धान खरीदी को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड़ पर, अवकाश के दिन अधिकारी कर रहे समितियों के दौरे, 80 बोरी अवैध धान पकड़ाया। समितियों से धान का उठाव की हुई बोहनी

Chandrakant Pargir


बैकुंठपुर 8 दिसम्बर।  धान खरीदी को लेकर जिला प्रशासन सख्त नज़र आ रहे है, अवकाश के दिन अपर कलेक्टर सहित कई अधिकारी विभिन्न समितियों के दौरे कर रहे है, वही समितियों में जमा धान का उठाव शुरू हो गया है, इस सीजन पहली बार जाम पारा धान समिति केंद्र से धान का उठाव का शुभारंभ हुआ। वही अवैध धान भी पकड़ाया।



जानकारी के अनुसार 14 नवंबर से कोरिया जिले में धान खरीदी जारी है, ऐसे में कई समितियां ऐसी है जहां धान का अंबार लग चुका है यदि धान नही उठा तो समिति प्रबंधन धान कहा रखेगा इसके लिए जगह नही है, ऐसे में कोरिया जिला प्रशासन ने धान उठाव में तेजी लाने के लिए जिला विपणन अधिकारी को निर्देश दिए है जिसके बाद आज रविवार को जामपारा धान समिति से धान का उठाव शुरू हो गया, उठाव के शुरू होने पर मौके पर अपर कलेक्टर अरुण मरकाम पहुंचे। वही मौके पर उपस्थित एआरसीएस ने बताया कि वर्तमान में धान को समितियों से उठाकर संग्रहण केंद्र में पहुंचाया जा रहा है, ताकि धान खरीदी में किसी भी तरह का ब्रेक न लग सके। जिला प्रशासन के निर्देश पर ही धान के सतत उठाव के निर्देश दिए गए है, हर दिन समितियों से धान का उठाव हो इस पर निगरानी रखी जा रही है।




80 बोरा धान पकड़ाया


आज ग्राम पंचायत चिल्का के आश्रित ग्राम रोबो में प्रशासनिक टीम द्वारा निरीक्षण दौरान राजकुमार पिता धनसाय को बिना नंबर वाले ट्रैक्टर से लगभग 80 बोरी अवैध धान परिवहन करते पकड़ा गया। ज़ब्त धान को कानूनी प्रक्रिया के तहत थाना बैकुंठपुर को सुपुर्द किया गया है।




अवैध उगाही पर प्रशासन सख्त


कोरिया जिला प्रशासन ने किसानों की हर समस्या का निदान करते हुए धान खरीदी की शुरुआत की, किसानों से समितियों में अवैध वसूली न हो इसके लिए प्रशासन लगातार मोनिटरिंग कर रहा है, धान पलटी, पिला रसीद काटने, नास्ता पानी, ऑपरेटर के पास जाने पर किसी भी तरह की अवैध वसूली पर प्रशासन सख्त नज़र आ रहा है, जिला प्रशासन ने केंद्रों के बाहर किसानों की मदद के लिए पोस्टर लगवा दिया है, जिसमे साफ लिखा है कि किसी भी तरह की हम्माली का कार्य कृषक नही करेंगे और न ही कोई राशि समिति में देंगे, राशि मांगे जाने पर शिकायत करने के निर्देश दिए है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!