सैनलुकर कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने शिकायत, कुछ ग्रामीणों ने भी कंपनी के सदस्यों के नाम से की है शिकायत

Chandrakant Pargir

 

 


बैकुंठपुर(कोरिया) 29 दिसंबर। ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर पुलिस थाने में स्पेन की कम्पनी बताने वाले सैन लुकर कंपनी के खिलाफ अब उसके सदस्यों ने एफआईआर दर्ज करने की एसपी कोरिया से मांग की है।

जानकारी के अनुसार संनलुकर कंपनी की सदस्य जे संगीता पति राजकुमार निवासी करीलधोवा खालपारा बैकुण्ठपुर जिला-कोरिया ने एसपी कोरिया को शिकायत कर बताया है कि उसके साथ करीब 1500 लोग जुड़े हुए हैं। सभी लोग सैनलुकर नाम के कम्पनी के सदस्य हैं, तथाकथित सैनलुकर कंपनी अपने आपको स्पेन देश की बहुराष्ट्रीय कंपनी दिखाती/बताती है जो 35 देशों में आनलाईन अपना व्यापार शुरू की है,  भारत में कंपनी का व्यापार का संचालन कैथरीन नामक किसी व्यक्ति के द्वारा व्हाट्सएप न. 7477610723 एवं 7696239691 के मध्याम से किया जाता है।  सैनलुकर कंपनी भारत के जनमानस को कंपनी में निवेश करवाकर अपना भागीदार बनाती है तथा अपनें लाभ में से कुछ लाभांश प्रतिदिन निवेशकों को उनके बैलेट में देती है, जो आहारण के माध्यम से निवेशकों के बैंक खाते 1-3 दिवस में जमा हो जाता था, दिनोंक 20 दिसंबर 24 से सभी निवेशकों का कंपनी बैंक जमा बंद कर दी है। तब सभी निवेशकों द्वारा इस बात की शिकायत कैथरीन को व्हाट्सएप के माध्यम से किया गया तो शुरू में क्रिसमस पर्व की वजह से बैंक कर्मचारियों की छु‌ट्टी का हवाला कैथरीन के द्वारा दिया गया। तथा कहा गया कि सामान्य रूप से भुगतान किया जाना सुनिश्चित किया गया। अचानक  25 दिसंबर 2024 को सैनलुकर कंपनी द्वारा सैनलुकर एप में सूचना प्रकाशित किया गया कि भारत सरकार द्वारा पिछले व्यापार के टैक्स का मांग का किया जा रहा है इसलिए आप सभी को 3000, 7000, 10000, 17000, एंव 25000 रूपये में से किसी भी एक रकम का टैक्स कार्ड लेना पड़ेगा तत्पशात् ही सभी निवेशकों की प्रतिदिन प्राप्त होनें वाली रकम को आप सभी के बैंक खातें में जमा किया जायेगा। जिसे सिमित मात्रा में लांच किया गया। हम में से कई लोगों ने उक्त टैक्स कार्ड खरीदा जिसमें से मुख्यतः लगभग 3 चार लोगों को ही प्राप्त हुआ और उसे देख करके कई लोगों ने भी परसेस करना स्टार्ट किया परन्तु इसके बाद भी कंपनी के द्वारा हमें दैनिक आय प्रदान करनें वाली राशि का भुगतान नही किया गया इसके अतिरिक्त जिन लोगों को 25 दिसंबर 2024 को टैक्स कार्ड नही मिल पाया था उन्हे दिनांक 26 दिसंबर 2024 को बढ़े हुए दर से लॉच किये गये टैक्स कार्ड को खरीदनें को कहा जाता है। वो आगे शिकायत में बताती है कि  सैनलुकर कंपनी की इस गतिविधि से स्पष्ट होता है कि धोखाधड़ी पूर्वक सभी लोगों से लाभांश देने के नाम पर कोरिया (वैकुण्ठपुर) एंव एम०सी०बी० जिले से करोड़ों रूपये जमा करा लिया गया परन्तु लाभांश नहीं दिया जा रहा है। इसप्रकार कंपनी द्वारा ठगी किया जा रहा है। सैनलुकर कंपनी का पूरा कारोबार ऑनलाईन किया जा रहा है और कंपनी वर्तमान में चालू हालत में है। ऐसी स्थिति में कैथरीन के व्हाट्सएम नंबर 7477610723 एंव 7696239691 को ट्रैस कर अविलम्ब कार्यवाही किए जाने की मांग की है। उन्होंने आगे लिखा है कि हम सभी निवेशकों के हित को दृष्टिगत रखतें रखते हुए सैनलुकर कंपनी के खिलाफ कार्यवाही किया जाना आवश्यक है।



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!