बैकुंठपुर। नगर पालिका बैकुंठपुर के कांग्रेस के पार्षद 22 अक्टूबर को नगर पालिका के सामने एक दिवसीय धरना देंगे।
इस आशय की जानकारी देते हुए नगर पालिका के उपाध्यक्ष आशीष यादव ने इनसाइड स्टोरी को बताया कि नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर में हो रहे अव्यवस्था जैसे वार्ड की लाईट व सफाई की समस्या, बिना परिषद के सहमति के निविदा की दर स्वीकृत कर टेण्डर जारी करने के संबंध में, नगर पालिका में हो रहे भ्रष्टाचार के विरोध में पार्षदों के द्वारा सामूहिक 01 दिवसीय धरना दिनांक 22.10.2024 समय प्रातः 11 बजे से सायं 5.00 बजे तक. नगर पालिका कार्यालय बैकुण्ठपुर के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उक्त 01 दिवसीय धरना दिनांक 22.10.2024 सायं 3.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक विरोध में भाषण मंच के माध्यम से किया जाएगा।
28 % बिलो टेंडर
कांग्रेस के पार्षदों का कहना है कि इंजीनियर कोई का का इस्टीमेट 10 लाख का बनाता है ऐसे में टेंडर के माध्यम से वो कार्य 28% बिलो में दिया गया है, हैरानी की बात है 10 लाख का काम 7 लाख और कुछ हजार में कैसे हो सकता है, जरूर निर्माण कार्य के गुणवत्ता से समझौता किया जाएगा, निर्माण घटिया ही होगा।